The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Suryakumar Yadav Pleaded Not Guilty For for Pahalgam Comments

सूर्यकुमार यादव ने ICC से कहा- ‘निर्दोष हूं...’, आज आएगा पाकिस्तान की शिकायत पर फैसला

Suryakumar Yadav ICC Hearing: PCB ने सूर्यकुमार के बर्ताव और बयान को लेकर को लेकर ICC में शिकायत दर्ज कराई थी. PCB का कहना था कि भारतीय कप्तान का बयान क्रिकेट के नियमों और खेल भावना के खिलाफ है. इसे एक राजनीतिक संदेश बताया है. इसी मामले में ICC ने सुनवाई की.

Advertisement
Suryakumar Yadav Pleaded Not Guilty For for Pahalgam Comments
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव. (फोटो- AP)
pic
रिदम कुमार
26 सितंबर 2025 (Published: 08:15 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप में पाकिस्तान के साथ ग्रुप के पहले मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने उनके प्लेयर्स के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैच की जीत को पहलगाम हमले के पीड़ितों और भारतीय सुरक्षाबलों को समर्पित किया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सूर्य की शिकायत ICC से की थी. इस मामले को लेकर ICC ने दुबई में सुनवाई की. इससे अहम जानकारी निकलकर सामने आई है. 

क्या कहा था सूर्यकुमार यादव ने

14 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. मैच के बाद सूर्यकुमार ने कहा था कि यह जीत भारतीय सेना की बहादुरी को समर्पित है और उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता जताई थी. उन्होंने कहा, 

“परफेक्ट मौका है, जब हम यह जीत उन लोगों को समर्पित कर सकें जिन्होंने देश के लिए जान दी. हमारी सेना हमें हमेशा प्रेरित करती है. हम उन्हें मैदान पर जीत के जरिए मुस्कान देना चाहते हैं.”

PCB को क्या थी आपत्ति

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस बयान को लेकर ICC में शिकायत दर्ज कराई थी. PCB का कहना था कि सूर्यकुमार का बयान क्रिकेट के नियमों और खेल भावना के खिलाफ है. इसे एक राजनीतिक संदेश बताया है. इसी मामले में ICC ने सुनवाई की. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनवाई के दौरान सूर्यकुमार यादव ने खुद को ‘निर्दोष’ बताया. कहा कि उन्होंने कोई ऐसा बयान नहीं दिया जो नियमों के खिलाफ हो. सुनवाई के दौरान BCCI के CEO हेमांग अमीन और क्रिकेट ऑपरेशंस मैनेजर सुमीत मल्लापुरकर भी मौजूद रहे. अब इस मामले में ICC का फैसला शुक्रवार 26 सितंबर को आएगा.

बता दें कि BCCI ने भी पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इन दो खिलाड़ियों के नाम ओपनर साहिबजादा फरहान और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ है. अब इन दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भी सुनवाई शुक्रवार को होगी.

यह भी पढ़ेंः रऊफ और साहिबजादा के कठघरे में पहुंचने का इंतजाम हो गया, 6 उंगलियों का इशारा महंगा पड़ेगा

21 सितंबर के मैच के दौरान फरहान ने हाफ सेंचुरी लगाने के बाद ‘गन सेलिब्रेशन’ किया था. इसे पहलगाम हमले से जोड़कर देखा गया. वहीं इसी मैच में रऊफ बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे. उन्हें देखते ही भारतीय फैन्स ने ‘कोहली-कोहली’ के नारे लगाने शुरू कर दिए. 

इस बात से चिढ़ते हुए हारिस ने हवा में प्लेन उड़ाने और फिर बम फूटने जैसा इशारा किया. साथ ही उन्होंने उंगलियों से 6-0 बनाकर भी दिखाया. लोगों ने इसे ऑपरेशन सिंदूर के साथ जोड़ा. पाकिस्तान ने यह दावा किया था कि उन्होंने भारत के 7 रफाल जेट गिराए हैं. लेकिन इसका कोई सबूत नहीं था. 

वीडियो: मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने ऐसा क्या बोल दिया, जिससे पाकिस्तान को मिर्ची लगना तय

Advertisement

Advertisement

()