The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • BCCI Complains Against Rauf, Sahibzada to ICC, PCB Protest Surya

रऊफ और साहिबजादा के कठघरे में पहुंचने का इंतजाम हो गया, 6 उंगलियों का इशारा महंगा पड़ेगा

BCCI Complaints Against Pakistan Cricketer: BCCI ने पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, बदले की भावना में PCB ने भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ ICC में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है. अब आगे कार्रवाई हो सकती है.

Advertisement
BCCI Complains Against Rauf, Sahibzada to ICC, PCB Protest Surya
भारत के साथ मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने की थी ये हरकत. (स्क्रीनग्रैब)
pic
रिदम कुमार
25 सितंबर 2025 (Updated: 25 सितंबर 2025, 04:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों के खिलाफ ICC में शिकायत दर्ज कराई है. इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नाम हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान है. इन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर-4 के मैच के दौरान आपत्तिजनक इशारे किए थे. इसे लेकर ही BCCI ने शिकायत दर्ज कराई है. ICC को BCCI की शिकायत से जुड़ा एक ई-मेल मिला है. माना जा रहा है कि इन खिलाड़ियों को ICC में पेश होना पड़ सकता है. दूसरी तरफ यह भी खबर है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है.

BCCI ने कब भेजी शिकायत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI ने बुधवार 24 सितंबर को ICC को इन खिलाड़ियों के खिलाफ ईमेल लिखा था. इस बीच अगर साहिबजादा और रऊफ इन आरोपों से लिखित रूप में इनकार करते हैं तो ICC मामले की सुनवाई कर सकता है. ऐसे में पाकिस्तान टीम के दोनों खिलाड़ियों को सुनवाई के लिए ICC एलीट पैनल रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने पेश होना पड़ सकता है.

PCB ने भी लिया एक्शन

उधर, बदले की भावना में PCB ने भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ ICC में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है. PCB का आरोप है कि सूर्यकुमार ने मैच के दौरान ऐसा बर्ताव किया जो खेल भावना के खिलाफ था. लेकिन इस मामले में कार्रवाई होगी या नहीं, इसे लेकर एक पेच है. दरअसल तकनीकी रूप से यह देखा जाएगा कि शिकायत कब दर्ज कराई गई थी. कार्रवाई तभी होगी जब शिकायत घटना के 7 दिनों के भीतर दर्ज कराई गई हो. 

रऊफ, साहिबजादा के इशारे

21 सितंबर के मैच के दौरान रऊफ बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे. उन्हें देखते ही भारतीय फैन्स ने ‘कोहली-कोहली’ के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस बात से चिढ़ते हुए हारिस ने हवा में प्लेन उड़ाने और फिर बम फूटने जैसा इशारा किया. साथ ही उन्होंने उंगलियों से 6-0 बनाकर भी दिखाया. लोगों ने इसे ऑपरेशन सिंदूर के साथ जोड़ा. पाकिस्तान ने यह दावा किया था कि उन्होंने भारत के 7 रफाल जेट गिराए हैं. लेकिन इसका कोई सबूत नहीं था. 

इसी मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने भी कुछ ऐसी ही हरकत की थी. अपने 50 रन पूरे करते ही उन्होंने भारतीय डगआउट की तरफ देखते हुए तीन बार हवा में बंदूक चलाने का जेस्चर किया था. 

बता दें कि रऊफ और साहिबजादा को ICC की सुनवाई में इन हरकतों पर अपना पक्ष और सफाई देनी होगी. अगर वे ऐसा करने में विफल हो जाते हैं तो दोनों पर आचार संहिता के तहत प्रतिबंध लग सकता है.

वीडियो: ‘गन सेलिब्रेशन’ करके फरहान ने दिया पाकिस्तानी होने का सबूत, लोगों ने भी जमकर लताड़ा

Advertisement

Advertisement

()