The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Suryakumar yadav led team india ready to defend t20 world cup title

T20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया खिताब बचाने के लिए कितनी तैयार?

टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन कर रही है. बीते 2 साल से उसने एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की डिफेंडिंग चैंपियन है.

Advertisement
suryakuamr Yadav, team india, t20 world cup, t20 world cup 2026
भारत का T20I में पिछले 2 साल से दबदबा बरकरार है. (फोटो-PTI)
pic
ओम प्रकाश
31 जनवरी 2026 (अपडेटेड: 31 जनवरी 2026, 05:50 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 7 फरवरी से शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत और श्रीलंका (India and Srilanka) में किया गया है. ट्रॉफी जीतने के लिए सभी टीमों ने जमकर तैयारी की है. हर टीम का सपना होता है खिताब जीतना. इसी बुलंद इरादे के साथ वे मैदान पर उतरती हैं. टी20 वर्ल्ड कप का इतिहास है कि इसे किसी होस्ट देश ने नहीं जीता है. इसके अलावा किसी टीम ने लगातार दो बार ट्रॉफी नहीं उठाई. बीते 2 साल से टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से कोई भी सीरीज नहीं हारा है. टीम इंडिया की मौजूदा परफॉर्मेंस को देखकर लगता है कि वह कीर्तिमान रचने के करीब है. विश्व कप भारत में हैं, और भारतीय टीम काफी दमदार है. चलिए कुछ खासियत बताते हैं, जिसके चलते सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की टीम टाइटल डिफेंड करने के लिए तैयार है.

2024 से नहीं हारी टी20 सीरीज

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. बीते 2 सालों में उसने 11 टी20 सीरीज खेलीं और सभी में जीत दर्ज की. टी20 सीरीज चाहे देश में खेली गई है या विदेश में. भारतीय टीम का दबदबा कायम रहा. अगस्त 2023 से लेकर अब तक भारत ने 63 में से 49 मैच जीते और 3 हारे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने बगैर कोई मैच हारे फाइनल जीता था. तब भारत ने लगातार 8 मैच जीते थे. इस जीत में बारबाडोस में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया फाइनल भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: जब जवाहर लाल नेहरू और राधाकृष्णन के बीच हुआ था क्रिकेट मैच, पता है कौन जीता?

टीम इंडिया क्यों फेवरेट है?

मौजूदा टीम इंडिया की काट किसी टीम के पास नहीं है. भारत केवल तभी मैच हारेगा, जब उसका दिन खराब होगा. टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक मैच विनर हैं. बैटिंग की बात करें, तो अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या और ईशान किशन किसी से कम नहीं है. बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती लाजवाब हैं. आईसीसी की करंट बैटिंग रैंकिंग में अभिषेक टॉप पर हैं, वहीं, बॉलिंग में वरुण नंबर वन हैं. इतना ही नहीं भारत इस समय आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर वन टीम है. जिस टीम की बैटिंग शानदार और बॉलिंग धारदार हो, उसे हराना अपोनेंट्स के लिए मुश्किल है.  

भारत को हराना क्यों मुश्किल है?

टीम इंडिया का फोकस सिर्फ 6 ओवर में ताबड़तोड़ रन बनाना नहीं है, बल्कि अपोनेंट्स की बॉलिंग को तहस नहस कर देना है. अभिषेक शर्मा मैच की पहली गेंद से अटैक करते हैं. उनकी फीयरलेस बैटिंग ही उनकी ताकत है. वह बॉलर्स को सेटल नहीं होने देते. इसके बाद सूर्यकुमार यादव का नंबर आता है. वह भी फॉर्म में वापस आ चुके हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्या ने ताबड़तोड़ बैटिंग की है. उनके अलावा मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा खतरनाक हैं. वह फिट हो चुके हैं और टीम में संजू सैमसन की जगह लेने के लिए तैयार हैं.

खतरनाक बॉलिंग यूनिट

टीम इंडिया के पास खतरनाक बॉलिंग यूनिट है. जसप्रीत बुमराह अंगूठातोड़ यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं. वह किसी भी बल्लेबाज को आउट करने का दम रखते हैं. उनके खिलाफ रन बनाना मुश्किल है. मौजूदा समय में वह भारत की पेस बॉलिंग के लीडर हैं. उसके बाद नंबर आता है वरुण चक्रवर्ती का. वरुण पिछले कुछ समय से बेहतरीन बॉलिंग कर रहे हैं. उन्हें मिस्ट्री बॉलर कहा जाता है. उनकी बॉलिंग पर रन बनाना आसान नहीं है. वह विकेट टेकर बॉलर हैं. उनकी इकॉनमी बेहतरीन है. इन दोनों के अलावा कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह भी गेंदबाजी में कहर बरपा रहे हैं. भारतीय टीम को यही कुछ चीजे हैं उसे दूसरी टीमों से अलग बनाती हैं. इससे लगता है कि टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अपना खिताब बचाने को तैयार है. 

वीडियो: विराट कोहली और रोहित शर्मा को हो सकता है नुकसान, BCCI हटा सकती है A+ कैटेगरी!

Advertisement

Advertisement

()