The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Jawaharlal Nehru played cricket match against vice president S Radhakrishnan

जब जवाहर लाल नेहरू और राधाकृष्णन के बीच हुआ था क्रिकेट मैच, पता है कौन जीता?

साल 1953 में प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) और वाइस प्रेसीडेंट डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) की टीमों के बीच क्रिकेट मैच हुआ था. यह मुकाबला बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए खेला गया.

Advertisement
Jawaharlal Nehru, fomer prime minister  Jawaharlal Nehru, S Radhakrishnan
जवाहरलाल नेहरू और एस राधाकृष्णन की टीमों के बीच 1953 में क्रिकेट मैच हुआ था. (फोटो-X)
pic
ओम प्रकाश
31 जनवरी 2026 (अपडेटेड: 31 जनवरी 2026, 03:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बंद गले की अचकन, कोट के बटनहोल पर ताजा लाल गुलाब और सर पर गांधी टोपी लगाने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू उस दिन सफेद टीशर्ट और पाजामा पहने बैट लेकर क्रिकेट के मैदान में उतरे थे. उनके खिलाफ जो टीम थी, उसके कप्तान थे देश के पहले उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन. अक्सर पगड़ी लगाए भारतीय परिधान में दिखने वाले राधाकृष्णन को भी उस दिन क्रिकेट किट में पहचानना मुश्किल था. दोनों ही कप्तानों की टीम में पक्ष और विपक्ष दोनों के सांसद मौजूद थे और दर्शक दीर्घा में बैठे थे तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद.   

हैरान मत होइए. ये कोई सपना नहीं है. कोई कपोल कल्पना भी नहीं है. ये एकदम सौ फीसदी सच घटना है जो आज से 72 साल पहले 1953 में दिल्ली में घटी थी. एक ऐसा क्रिकेट मैच, जिसमें एक तरफ प्रधानमंत्री की टीम थी तो दूसरी तरफ उपराष्ट्रपति की. इस ऐतिहासिक मैच को देखने के लिए इतने सारे लोग पवेलियन में जमा थे कि सुई गिरने भर की जगह नहीं बची थी. इन्हीं के बीच देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद भी बैठे थे. 

आपको क्या लगता है? राजनीति के दो धुरंधरों की टीम के बीच हुए इस मैच में कौन जीता होगा? सोचिए-सोचिए. जब तक आप अनुमान लगाएं, तब तक हम इस मैच की बाकी की कहानी बता देते हैं. हां, अंत में विजेता का नाम भी बताएंगे.

बाढ़ पीड़ितों के लिए हुआ मैच

प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन के बीच इस मैच की फुटेज ‘एक्स’ पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने शेयर की है. बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए यह मैच खेला गया था, जिसका मकसद फंड जुटाना था. इस मैच के वायरल वीडियो में जवाहरलाल नेहरू और राधाकृष्णन के अलावा कई सांसदों को क्रिकेट के मैदान में खेलते हुए देखा जा सकता है. 

जिस समय ये मैच हुआ था, उस समय प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू अपने 64वें जन्मदिन से सिर्फ 2 महीने दूर थे. उनकी टीम ‘पीएम इलेवन’ को वह खुद लीड कर रहे थे यानी वही अपनी टीम के कप्तान थे. जबकि ‘वाइस प्रेसिडेंट इलेवन’ को राधाकृष्णन लीड कर रहे थे. मैच की शुरुआत में टॉस हुआ और जवाहरलाल नेहरू ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी.

जो वीडियो जयराम रमेश ने एक्स पर शेयर किया है, उसमें मैच की दूसरी पारी के दौरान जवाहरलाल नेहरू को विपक्ष के नेता एके गोपालन के साथ बैटिंग करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद और कई केंद्रीय मंत्री दर्शक दीर्घा में बैठकर मैच का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. 

अब मैच पर आते हैं. पीएम जवाहरलाल नेहरू की टीम ने 3 विकेट पर 220 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की. इसके बाद बैटिंग करने आई वाइस प्रेसीडेंट की टीम ने पहले दिन के खेल की समाप्ति पर 2 विकेट पर 86 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: अल्कराज करियर ग्रैंडस्लैम से एक जीत दूर, पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे

दूसरे दिन का खेल शुरू करने के लिए सांसद सफेद कपड़े पहनकर मैदान पर आए. इस दौरान कॉमेंटेटर ने कहा, ‘क्रिकेट में राजनीति की कोई जगह नहीं होती’. 

वीडियो फुटेज में जवाहर लाल नेहरू को बाउंड्री पर चौका बचाते हुए देखा जा सकता है. उन्हें क्लोज पोजीशन में भी फील्डिंग करते हुए देखा जा सकता है. इस मैच के दौरान नेहरू और राधाकृष्णन ने बाढ़ पीड़ितों के लिए लोगों से दिल खोलकर मदद करने की अपील की.

 

ड्रॉ रहा मैच

वाइस प्रेसीडेंट इलेवन की टीम ने 6 विकेट पर 231 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की जबकि, नेहरू की टीम ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 160 रन बनाए और पारी डिक्लेयर कर दिया. दूसरी पारी के दौरान जब जवाहरलाल बैटिंग करने आ रहे थे, तब कॉमेंटेटर ने कहा कि वह 40 साल बाद बल्ला पकड़ रहे हैं. 

चलिए अब मैच के नतीजे पर आते हैं. प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति के बीच खेला गया यह ऐतिहासिक मुकाबला ड्रॉ रहा. लेकिन, इस एग्जीबिशन मैच के जरिए बाढ़ पीड़ितों के लिए करीब 1 लाख रुपये जुटाए गए थे.

रमेश ने गलगली को दिया क्रेडिट

यह ऐतिहासिक वीडियो कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने 'X' हैंड पर शेयर किया है. उन्होंने फुटेज का क्रेडिट भारतीय क्रिकेट के समर्पित आर्काइविस्ट ((Archivist) जय गलगली को दिया. उन्होंने लिखा,

पिछले 9 सालों से जय गलगाली बीते जमाने के भारतीय क्रिकेट के एक असाधारण आर्काइविस्ट रहे हैं. यह वीडियो जिसको उन्होंने सर्च करके अपलोड किया है. वह अनोखा और शानदार है.

2024 में भी खेला गया एग्जीबिशन मैच

कई बार सांसदों ने अलग-अलग कारणों के चलते प्रियदर्शनी मैच खेले हैं. एक ऐसा ही मैच साल 2024 में लोकसभा स्पीकर इलेवन और राज्यसभा चेयरमैन इलेवन की टीमों के बीच हुआ था. यह 20 ओवर का मुकाबला दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में खेला गया. इसका मकसद लोगों को ट्यूबरक्लोसिस (TB) के प्रति जागरूक करना था. लोकसभा स्पीकर इलेवन के कप्तान हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर थे. उन्होंने राज्यसभा इलेवन की टीम को 73 रनों से हराया. अनुराग को 111 रनों की नॉट आउट पारी खेलने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड दिया गया. 

वीडियो: विराट कोहली और रोहित शर्मा को हो सकता है नुकसान, BCCI हटा सकती है A+ कैटेगरी!

Advertisement

Advertisement

()