The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Jasprit Bumrah threat to Daryl Mitchell Arshdeep Singh to Conway mark Chapman fails against Axar patel in T20is

भारत से वनडे तो जीत गए, लेकिन T20 में मिचेल, कॉन्वे और चैपमैन इन खतरों से कैसे निपटेंगे?

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा. इस मुकाबले में फैंस की नजर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और अर्शदीप (Arshdeep Singh) पर होगी. न्यूजीलैंड, भारत को पहले ही वनडे सीरीज में हरा चुका है.

Advertisement
india vs new Zealand, ind vs nz, india vs new Zealand 1st T20I,
जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं. (फोटो- PTI)
pic
ओम प्रकाश
21 जनवरी 2026 (Updated: 21 जनवरी 2026, 02:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 T20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा. वनडे में टीम इंडिया को पटखनी देने के बाद मेहमान टीम के हौसले बुलंद हैं. अब 'कीवी' टीम 2012 का इतिहास दोहराना चाहेगी. करीब 13 साल पहले न्यूजीलैंड ने 2 T20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 0-1 से हराया था. लेकिन, अब टी20 सीरीज में भारत को होम ग्राउंड पर हराना मुश्किल है. जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल के आने से भारत की बॉलिंग यूनिट और मजबूत हुई है. बुमराह टी20 इंटरनेशनल में डैरेल मिचेल के लिए खतरा रहे हैं. अर्शदीप के सामने डेवोन कॉन्वे सहज महसूस नहीं करते. जबकि, मार्क चैपमैन के लिए अक्षर पटेल सबसे बड़ी चुनौती हैं. इन सभी बैटर्स और बॉलर्स के T20I में हेड टू हेड आंकड़ों के बारे में बताते हैं.

बुमराह के आगे डैरेल मिचेल का हाल

डैरेल मिचेल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं. वनडे सीरीज में उन्होंने अपने बल्ले से तबाही मचाई. भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में वह 352 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. इस दौरान उन्होंने 2 शतक भी लगाए. अब मिचेल टी20 सीरीज में धमाल मचाने को तैयार हैं. लेकिन, जसप्रीत बुमराह उनके लिए बड़ी चुनौती हैं. टी20 इंटरनेशनल में बुमराह के आगे मिचेल की एक नहीं चलती. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में ये दोनों प्लेयर जब कभी आमने-सामने हुए, तो बुमराह भारी पड़े. आंकड़ों की पड़ताल करने पर पता चलता है कि बुमराह और मिचेल टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ दो पारियों में आमने-सामने हुए हैं. इस दौरान बुमराह ने उन्हें दोनों बार पवेलियन की राह दिखाई. वह बुमराह की 8 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बना पाए हैं.  

ये भी पढ़ें: डैरेल मिचेल ने की पिटाई, अश्विन ने कुलदीप यादव के साथ शुभमन गिल को भी सुनाई

कॉन्वे के लिए अर्शदीप चुनौती

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं. टी20 इंटरनेशनल में अर्शदीप के सामने उनका 210 का स्ट्राइक रेट है. फिर भी, अर्शदीप सिंह उन्हें आसानी से आउट कर देते हैं. हेड टू हेड स्टैट्स की बात करें, तो कॉन्वे ने उनकी 11 गेंदों पर 23 रन बटोरे हैं जिनमें 4 चौके और एक छक्का शामिल है. लेकिन, वह कॉन्वे को आउट करने में पीछे नहीं रहे. अर्शदीप ने कॉन्वे को 3 पारियों में 3 बार आउट किया है.

चैपमैन के लिए अक्षर पटेल कितना बड़ा खतरा?

मार्क चैपमैन पिछले कुछ समय से टी20 इंटरनेशनल में धूम मचा रहे हैं. वह बेखौफ बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर हैं. चैपमैन ने बहुत कम समय में आक्रामक बल्लेबाज की छवि बना ली. भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड को उनसे काफी उम्मीदे हैं. लेकिन, चैपमैन के लिए अक्षर पटेल सबसे बड़ा खतरा हैं. आंकड़ों की बात करें तो चैपमैन ने अक्षर की 18 गेंदों पर 23 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया. उनके आगे अक्षर भले थोड़ा महंगे रहे, लेकिन उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में चैपमैन को 2 बार आउट किया है.

13 साल से न्यूजीलैंड तरस रहा!

भारत की सरजमीं पर टी20 सीरीज जीतना न्यूजीलैंड का सपना रहा है. लेकिन बीते 13 सालों से यह ख्वाब अधूरा है. 'कीवियों' ने साल 2012 में आखिरी बार भारत में टी20 सीरीज जीती थी. उसके बाद उसे हर बार भारत में हार मिली. साल 2017-2018 में भारत ने 3 टी20 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को 2-1 से हराया. वहीं, 2021-2022 की सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 से सूपड़ा साफ किया. जबकि, 2022-2023 की सीरीज में भारत ने न्यूजीलैंड को 2-1 से शिकस्त दी. 

वीडियो: विराट कोहली और रोहित शर्मा को हो सकता है नुकसान, BCCI हटा सकती है A+ कैटेगरी!

Advertisement

Advertisement

()