The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 Final PBKS vs RCB Virat Kohli is going to pick a personal battle claims Varun Aaaron

फाइनल में पंजाब किंग्स के प्लेयर से भिड़ेंगे विराट कोहली? साथी खिलाड़ी का बड़ा दावा

RCB और PBKS में से किसी एक का 18 साल का इंतजार पूरा होने वाला है. इस मुकाबले से पहले पूर्व क्रिकेटर Varun Aaron ने Virat Kohli को लेकर एक बड़ा दावा किया है. उनके अनुसार मुकाबले के दौरान विराट पंजाब के किसी प्लेयर से भिड़ सकते हैं.

Advertisement
Virat Kohli, Varun Aaron, IPL 2025, IPL Final, Royal Challengers Bengaluru, Punjab Kings, PBKS, RCB, Varun Aaron
विराट कोहली ने इस सीजन अब तक 615 रन बनाए हैं. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
3 जून 2025 (Published: 06:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL में हमें नया चैंपियन मिलने वाला है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) में से किसी एक का 18 साल का इंतजार पूरा होने वाला है. इस मुकाबले से पहले पूर्व क्रिकेटर वरुण एरॉन (Varun Aaron) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बड़ा दावा किया है. उनके अनुसार मुकाबले के दौरान विराट पंजाब के किसी प्लेयर से भिड़ सकते हैं. 

वरुण जियो हॉटस्टार के कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं. फाइनल मैच को लेकर वरुण ने कहा कि RCB इतिहास में अपनी पहली ट्रॉफी उठाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, 

इस साल RCB के चैंपियन बनने के बहुत सारे संकेत हैं. उन्होंने इतने लंबे समय के बाद चेपॉक में कोई गेम जीता है. इस साल उन्होंने कई अविश्वसनीय चीजें की हैं. और हेजलवुड तो उनके लिए लकी चार्म रहे ही हैं. वो अब तक कभी कोई फाइनल नहीं हारे हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि ऐसे मैच में कैसे प्रदर्शन करना है.

ये भी पढ़ें : IPL Final: मशहूर कनाडाई रैपर ने कोहली की RCB पर लगा दिए साढ़े 6 करोड़ रुपये

एरॉन ने विराट कोहली के बारे में कहा कि यह उनके मैच के दौरान लड़ाई करने का तरीका है, जो उन्हें पूरे खेल में सक्रिय रखता है. कोहली इस साल मैदान में बहुत उत्साहित दिखे हैं. हर विकेट का जश्न उन्हें काफी इंटेनसिटी से मनाते देखा गया है. पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने ग्रुप-स्टेज मैच में भी कोहली ने विपक्षी टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ भिड़ गए थे. वरुण ने इसे लेकर कहा, 

जब कोहली और हेज़लवुड की बात आती है, तो कोहली वास्तव में पर्सनल बैटल अच्छा चूज करते हैं. जिस तरह से वह ध्यान केंद्रित करते हैं और जिस तरह से वह क्यू इन करते हैं, खासकर बड़े मैचों में, वह बस एक लड़ाई चुनते हैं और पूरी तरह से उस लड़ाई में फोकस्ड हो जाते हैं और यही विराट कोहली फाइनल में भी करने जा रहे हैं. वह एक बॉलर को चुनेंगे. और उनके पीछे जाने वाले हैं. आप उन्हें ग्राउंड पर भी पूरा दम लगाते देखेंगे. वहां भी वह किसी के साथ लड़ने की कोशिश करेंगे. और वह उस लड़ाई में खुद को खपा देंगे. और इसी तरह वह अच्छा कर पाते हैं. और इसी तरह वह बड़े फ़ाइनल जीतते हैं.

बता दें कि, क्वालिफायर 1 में PBKS को हराकर ही RCB ने फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं, क्वालिफायर 2 में PBKS पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में पहुंची है.

वीडियो: तीन IPL टीम्स को प्लेऑफ के टॉप 2 में पहुंचाने वाले पहले कैप्टन बने श्रेयस अय्यर

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement