भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज़ दिलचस्प हो गई है. तीसरा टेस्टजीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज़ में वापसी की है. पहले दो टेस्ट हारने के बादऑस्ट्रेलिया के लिए ये जीत अहम साबित हुई है. इससे कंगारुओं ने वर्ल्ड टेस्टचैम्पियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. हालांकि, इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया पर लगातार सवाल उठ रहे थे. टीम के कई प्लेयर्सवापस अपने देश लौट गए थे. इस लिस्ट में ओपनर डेविड वार्नर, स्पिनर एश्टन एगर औरपेसर जोश हेजलवुड का नाम शामिल था. वहीं टीम के कैप्टन पैट कमिंस भी पारिवारिककारणों से घर चले गए. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की मुसिबतें बढ़ती नज़र आ रही थी. इसकेबाद टीम का ज़िम्मा स्टीव स्मिथ को सौंप दिया गया. और स्मिथ की अगुवाई मेंऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट 9 विकेट से जीता. सोशल मीडिया पर लगातार स्मिथ कीकप्तानी पर चर्चा कर रहे हैं.