उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दंपति ने किराए के बकाया को लेकर मकान मालकिनदीपाशिखा शर्मा की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया है. यह घटना औरा चिमेरासोसाइटी में घटी, जहां दीपाशिखा अपने परिवार के साथ रहती थीं और उन्होंने फ्लैटनंबर 506 अजय गुप्ता और उनकी पत्नी आकृति गुप्ता को किराए पर दिया था. पिछले कुछमहीनों से किराएदार अलग-अलग बहाने बनाकर किराया नहीं दे रहे थे. पूरा घटनाक्रमजानने के लिए देखिए वीडियो.