हिमा दास को अभी से अगले ओलंपिक की तैयारी के लिए क्यों बोल रहे हैं खेल मंत्री?
Tokyo 2020 Olympics में नहीं जाएंगी हिमा.
Advertisement

हिमा दास को आई हेमस्ट्रिंग में चोट
'इंजरी एथलीट्स के जीवन का हिस्सा हैं. मैंने हिमा दास से बात की और उनको कहा कि Tokyo Olympics मिस करने पर वो अपना दिल ना दुखाएं और वह अब 2022 एशियाई खेलों, 2022 राष्ट्रमंडल खेलों और 2024 पेरिस ओलंपिक्स की तैयारी करें.”
बता दें कि हिमा दास ना तो व्यक्तिगत तौर पर टोक्यो के लिए क्वॉलिफाई कर पाईं और ना ही उनकी 4*400 मीटर रिले टीम. दुती चंद, हिमा दास, एस धनलक्ष्मी और अर्चना सुसींद्रन वाली इस टीम ने 43.37 सेकेंड में रेस पूरी कर नेशनल रिकॉर्ड बनाया, लेकिन बहामास की टीम ने 0.02 सेकंड पहले रेस फिनिश कर अपना टोक्यो जाने का रास्ता साफ कर लिया. जानने लायक है कि हिमा दास 2018 में फिनलैंड में हुई World Junior Championship में 400 मीटर रेस का गोल्ड मेडल जीतने के बाद लाइमलाइट में आई थीं. साल 2018 के एशियन गेम्स में 400 मीटर व्यक्तिगत इवेंट का सिल्वर मेडल जीतने के अलावा वह गोल्ड मेडल जीतने वाली महिलाओं की 4*400 मीटर रिले और मिक्स्ड 4*400 मीटर रिले टीमों का भी हिस्सा थीं.Injuries are part & parcel of athlete's life. I spoke to @HimaDas8 and told her not to lose heart on missing the Olympics #Tokyo2020 and prepare for 2022 Asian Games, 2022 Commonwealth Games and 2024 Paris Olympics! https://t.co/o6Z6kAtWor pic.twitter.com/GWcPfK5RtF
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) June 30, 2021