The Lallantop
Advertisement

वर्ल्डकप खेलने गया श्रीलंकाई खिलाड़ी यौन शोषण के आरोप में ऑस्ट्रेलिया में गिरफ्तार!

बोर्ड की बात सुनी.

Advertisement
Danushka Gunathalika  T20 World Cup
दनुष्का गुणाथालिका (फोटो - PTI)
pic
गरिमा भारद्वाज
6 नवंबर 2022 (Updated: 6 नवंबर 2022, 11:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

T20 World Cup 2022. इस टूर्नामेंट से श्रीलंकाई टीम बाहर हो गई है. ऑस्ट्रेलिया में हो रहे इस टूर्नामेंट से एशियन चैम्पियन टीम को खाली हाथ ही लौट कर आना पड़ रहा है. खिलाड़ियों के एवरेज प्रदर्शन के बाद टीम के एक खिलाड़ी पर गंभीर आरोप लगे हैं. टीम के ऑल-राउंडर दनुष्का गुणाथिलाका को ऑस्ट्रेलिया में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

आपको बताएं, दनुष्का के ऊपर 29 साल की युवती का यौन शोषण करने का आरोप लगा है. और उनको रविवार सुबह सिडनी में टीम होटल से गिरफ्तार किया गया है. इस मुद्दे पर न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने स्टेटमेंट भी जारी कर दिया है. पुलिस ने स्टेटमेंट में कहा, 

‘एक ऑनलाइन डेटिंग एप्लिकेशन के माध्यम से कई दिनों तक उसके साथ बातचीत करने के बाद महिला उस व्यक्ति (दनुष्का) से मिली. आरोप है कि उसने बुधवार 2 नवंबर 2022 की शाम महिला का यौन उत्पीड़न किया. जारी जांच के हिस्से के रूप में, विशेषज्ञ पुलिस द्वारा कल (शनिवार) रोज़ बे में एक जगह पर अपराध स्थल की जांच की गई थी. 

आगे की पूछताछ के बाद, एक 31 वर्षीय व्यक्ति को सिडनी के ससेक्स स्ट्रीट के एक होटल में आज (रविवार 6 नवम्बर) दोपहर 1 बजे से कुछ समय पहले गिरफ्तार किया गया. उसे सिडनी सिटी पुलिस स्टेशन ले जाया गया और उस पर सहमति के बिना यौन शोषण के चार मामलों का आरोप लगाया गया है. 

श्रीलंकाई नागरिक को आज एवीएल [ऑडियो विजुअल लिंक] के माध्यम से पररामट्टा जमानत अदालत में पेश होने के लिए जमानत देने से इनकार कर दिया गया.’ 

#SLC बोर्ड ने क्या कहा? 

ये मामला सामने आते ही श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड की भी प्रतिक्रिया आई है. रविवार 6 नवम्बर की सुबह एक स्टेटमेंट जारी करते हुए उन्होंने कहा, 

‘श्रीलंका क्रिकेट पुष्टि करता है कि ICC द्वारा सूचित किया गया है कि सिडनी में एक महिला के यौन उत्पीड़न के आरोप में खिलाड़ी दनुष्का गुणाथिलाका को गिरफ्तार किया गया है. और मिस्टर गुणाथिलका कल (7 नवंबर 2022) अदालत में पेश होने वाले हैं. SLC  अदालत में होने वाली कार्यवाही की बारीकी से निगरानी करेगा और ICC के परामर्श से, मामले की पूरी तरह से जांच शुरू करेगा और दोषी पाए जाने पर खिलाड़ी के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई भी करेगा.’ 

बताते चलें, गुणाथिलाका T20 World Cup 2022 के पहले राउंड में ही हेमस्ट्रिंग इंजरी के चलते बाहर हो गए थे. लेकिन वो उसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया में मौजूद थे. 

मैथ्यू वेड Eng Vs SL मैच पर ऐसी बात कही है जो सुननी चाहिए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement