The Lallantop
Advertisement

क्या कहकर एशिया कप के आयोजन से पीछे हटा श्रीलंका?

अब भारत में खेला जा सकता है Asia Cup.

Advertisement
ASIA CUP
एशिया कप के लिए तैयार टीम्स (FILE)
pic
रविराज भारद्वाज
21 जुलाई 2022 (Updated: 21 जुलाई 2022, 10:23 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गंभीर आर्थिक और राजनैतिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका (Sri Lanka) ने आगामी एशिया कप T20 (Asia Cup 2022) की मेजबानी से हाथ खड़े कर दिए हैं. श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को बुधवार, 20 जुलाई को इस बात की सूचना दे दी है. टूर्नामेंट का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर तक श्रीलंका में प्रस्तावित था.

देश के मौजूदा हालात के कारण SLC ने लंका प्रीमियर लीग के तीसरे सीज़न को भी स्थगित कर दिया था. हालांकि इन गंभीर समस्याओं के बावजूद श्रीलंका ने हाल ही में कई द्विपक्षीय सीरीज़ का आयोजन किया था. हाल के दिनों में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और भारत की महिला टीम श्रीलंका में खेलकर आई हैं. लेकिन न्यूज एजेंसी PTI ने ACC के सूत्रों के हवाले से बताया कि अब श्रीलंका एशिया कप का आयोजन करने की हालात में नहीं है.

SLC ने ACC को दी सूचना

समाचार एजेंसी PTI ने ACC के सूत्रों के हवाले से बताया कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एशियन क्रिकेट काउंसिल को इस बात के बारे में जानकारी दे दी है. ACC के एक अधिकारी ने कहा,

‘श्रीलंकाई क्रिकेट ने सूचित किया है कि मौजूदा हालात में उनका देश छह टीम के इस के मेगा-इवेंट की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं है. देश की राजनैतिक और आर्थिक स्थिति के कारण, विशेषकर जहां विदेशी मुद्रा को लेकर चिंता है, ऐसे में श्रीलंका इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए तैयार नहीं है.’

UAE नहीं है अंतिम विकल्प

ACC के अधिकारी के मुताबिक श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट का आयोजन UAE या किसी अन्य देश में कराने की बात कही है. हालांकि अभी UAE में एशिया कप को आयोजित कराने को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है. ACC के अधिकारी ने कहा,

‘UAE अंतिम वैकल्पिक स्थल नहीं है, कोई और देश इसका आयोजन कर सकता है. UAE में इस टूर्नामेंट को कराने के लिए एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से बात करनी होगी और उनसे अंतिम स्वीकृति लेनी होगी. उनकी सहमति के बाद ही इसे वहां पर कराने का फैसला लिया जाएगा. वहीं, भारत भी इस टूर्नामेंट का आयोजन करने का मजबूत दावेदार है.’

भारत बना मजबूत दावेदार

भारत की दावेदारी इसलिए भी मजबूत है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह ही ACC के अध्यक्ष हैं. ऐसे में भारत में इस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर स्वीकृति लेने में ज्यादा परेशानी नहीं आएगी. एशिया कप में श्रीलंका के अलावा भारत, अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम शामिल हैं. वहीं एक टीम का फैसला क्वालिफायर के आधार पर होगा. जिसकी रेस में हांगकांग, कुवैत, सिंगापुर और UAE की टीमें शामिल है.

बेन स्टोक्स ने विराट कोहली की तारीफ में क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement