The Lallantop
Advertisement

55 बॉल में 141 रन... फिर भी अपने बेटे अभि‍षेक से क्यों खुश नहीं हैं 'शर्मा जी'!

IPL 2025 के 27वें मैच को लोग अभि‍षेक शर्मा की ऐति‍हासिक पारी के नाम पर याद रखेंगे. अभ‍िषेक की पारी के दम पर SRH ने IPL इत‍िहास का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट चेज कर दिया.

Advertisement
IPL 2025, Abhishek Sharma, Punjab Kings, Sunrisers Hyderabad, SRH, PBKS
अभ‍िषेक शर्मा की ऐत‍िहासिक पारी के दम पर SRH ने 9 गेंद रहते मैच जीता. (फोटो-X)
pic
सुकांत सौरभ
13 अप्रैल 2025 (Updated: 13 अप्रैल 2025, 05:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

SRH vs PBKS. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. हालांकि, इसके बावजूद उनके पिता खुश नहीं हैं. ये बात खुद अभिषेक ने बताई. अभिषेक ने 12 अप्रैल को IPL के 27वें मैच में ऐतिहासिक पारी खेली. उन्होंने केवल 55 बॉल में 141 रन बना दिए. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के जड़े. पंजाब किंग्स (PBKS) ने अभिषेक को कई जीवनदान दिए. लेकिन, इसमें भी कोई संदेह नहीं कि सेट होने के बाद अभिषेक ने PBKS के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा.

अभिषेक की पारी की एक खास बात और थी. ग्राउंड पर उनके माता-पिता भी मौजूद थे. यानी अपने पेरेंट्स के सामने ही उन्होंने ये रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली. हालांकि, मैच के बाद अभि‍षेक ने बताया कि उनके पापा अभी भी उनसे खुश नहीं होंगे. वे तब तक संतुष्ट नहीं होंगे जब तक अभि‍षेक अंत तक नॉट आउट नहीं रहते. पैरेंट्स के सामने रिकॉर्ड पारी खेलने को लेकर अभ‍िषेक ने बताया,

यह बहुत खास था. मेरे पिता अंडर-14 के दिनों से मैच देखने आ रहे हैं. अगर कभी मेरी पारी के बीच उन पर जूम करोगे. वह मुझे बोलते दिखेंगे कि ये शॉट खेलो, ये शॉट खेलो. वह मेरे पहले कोच हैं. माता-पिता के सामने ये पारी खेलना बहुत खास था.ये IPL में मेरा बेस्ट स्कोर था. मेरे पिता मुझे मैच फिनिश करने के लिए कहते रहते हैं. इसलिए वह इस पारी से संतुष्ट नहीं है. सुधार की हमेशा गुंजाइश होती है. मैं मेहनत करता रहूंगा.

ये भी पढ़ें : युवी पाजी और सूर्या...पंजाब के बॉलर्स को दमभर कूटने के बाद अभिषेक ने क्या-क्या कहा?

पिता ने किया था अभिषेक को मोटिवेट

अभिषेक के पिता ने कहा कि वह बहुत खुश हैं. पंजाब के खिलाफ बेटे की पारी शानदार थी. दोनों ने मैच से पहले अभिषेक के संघर्ष के बारे में बात की थी. अभिषेक को भी मैच में कई जीवनदान मिले. पोस्ट मैच प्रोग्राम में अभिषेक के पिता ने कहा,

मैं बता नहीं सकता मैं कितना खुश हूं. मैंने उसे मोटिवेट किया था. मैंने कहा था कि हर क्रिकेटर के जीवन में मुश्किल दौर आता है. वह थोड़ा अनलकी भी रहा था. दूसरे मैच में वह रन आउट हो गया था. कुछ शॉट ऐसे खेले जो बाउंड्री नहीं पार कर सकी. लेकिन, अब फिर उसका मनोबल ऊंचा हो गया है. आने वाले मैच में वह अच्छा प्रदर्शन करेगा. और SRH भी फॉर्म में लौटेगी. मैच से पहले उसका आत्मविश्वास बहुत ऊंचा था. उसने मुझसे कहा था कि आज वह टीम को जीत दिलाएगा.

मैच में क्या हुआ?

मैच में PBKS ने पहले बैटि‍ंग करते हुए 245 रन बनाए थे. PBKS के कप्तान श्रेयस ने 82 रनों की पारी खेली.  SRH के शमी ने 75 रन लुटाए. SRH के लिए अभ‍िषेक और हेड ने पहले विकेट के लिए 171 रन जोड़ दिए. अभि‍षेक ने 55 गेंदों में 141 रन की पारी खेली. SRH ने 9 गेंद रहते मैच जीत लिया. SRH का अब अगला मुकाबला MI से होगा. वानखेड़े स्टेडियम 17 अप्रैल को होने वाले इस मैच की मेजबानी करेगा.

 

वीडियो: MS Dhoni की कप्तानी में भी नहीं जीती CSK, KKR ने 8 विकेट से रौंदा!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement