The Lallantop
Advertisement

'जैसे डीके को किया, वैसे ही भुवी को भी सपोर्ट करना होगा'

हाल के दिनों में डेथ ओवर्स में खूब पिटे हैं भुवनेश्वर कुमार.

Advertisement
Bhuvneshwar kumar, Sreesanth, T20 world cup
पूर्व तेज गेंदबाज ने किया भुवनेश्वर का बचाव (Twitter)
27 सितंबर 2022 (Updated: 27 सितंबर 2022, 13:05 IST)
Updated: 27 सितंबर 2022 13:05 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar). इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज़. दुनिया के सबसे बेहतरीन स्विंग बोलर्स में से एक भुवनेश्वर, आगामी विश्व कप के लिए इंडियन टीम में हैं. लेकिन उनकी हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रही है. और ये बात इंडियन टीम के लिए चिंता का सबब बनती जा रही है. अपनी फॉर्म को लेकर भुवी लगातार आलोचना झेल रहे हैं. ऐसे में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज़ एस श्रीसंत ने उनका बचाव किया है.

पहले एशिया कप और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज़ के दौरान भुवनेश्वर डेथ ओवर्स में खूब पिटे हैं. लेकिन श्रीसंत का मानना ​​है कि भुवनेश्वर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे.

# Bhuvneshwar का सपोर्ट किया जाना चाहिए

श्रीसंत के मुताबिक भुवनेश्वर को ठीक वैसे ही सपोर्ट की जरूरत है, जैसा दिनेश कार्तिक को मिला. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा,

‘उन्होंने अच्छे बल्लेबाजों को आउट किया है. अगर आप अच्छी गेंद फेंकते हैं, तो भी उस पर शॉट लगने की 60-70 फीसदी संभावना होती है. कभी-कभी, यह काम करता है और कभी-कभी यह नहीं काम करता है. हमें भुवनेश्वर कुमार का सपोर्ट करना होगा, ठीक उसी तरह, जैसा हम दिनेश कार्तिक को करते हैं. मैं उनके अनुभव और गेंद को स्विंग कराने की क्षमता को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हूं.’

# Sreeshant ने दी सलाह

श्रीसंत ने आगे कहा कि भुवनेश्वर कुमार को अपनी क्षमताओं पर भरोसा बनाए रखना चाहिए. उन्होंने कहा,

‘अगर भुवनेश्वर कुमार ये सुन रहे हैं...वैसे तो ज्यादातर मौकों पर ये ऐसा नहीं करते हैं, लेकिन मेरी इतनी सलाह है कि कभी भी अपने ऊपर से भरोसा कम नहीं करना है. कभी-कभी ऐसा होता है कि आपको अपने ऊपर विश्वास ही नहीं होता है और आप कंफ्यूज हो जाते हैं. कई बार आप काफी ज्यादा पढ़ने लगते हैं. कभी-कभी, आप बहुत कुछ पढ़ते हैं और बहुत सारे वीडियो देखते हैं.

कभी-कभी आप कॉमेंट्री पर बहुत सारी राय सुनते हैं. यहां तक कि मैंने भी ऐसा किया है और हर एक खिलाड़ी इस फेज से गुजरता है. लेकिन आपको उस अपार क्षमता पर विश्वास करना होगा, जिसने आपको यहां पहुंचाया है और आपको किंग बनाया.’

भुवनेश्वर कुमार T20 विश्व कप में भी जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर फास्ट बोलिंग की अगुवाई करेंगे. वहीं उनका साथ हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह देंगे. भुवनेश्वर शुरुआती ओवर्स में तो प्रभावी रहे हैं, लेकिन डेथ ओवर्स में उनकी गेंदबाजी इंडियन टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. वो टीम के मेन बोलर हैं. ऐसे में उनका फॉर्म में लौटना टीम के लिए काफी जरूरी है.

भुवनेश्वर कुमार को कोसने वालों को भुवी की बीबी ने सही जवाब दिया है.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement