The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • South African legend Herschelle Gibbs questions Jasprit Bumrah intent in Lords Test

गिब्स ने बुमराह के 'इंटेंट' पर उठाए सवाल, कहा- 'ओवर में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड आपके नाम, फिर...'

Lord's Test की दूसरी इनिंग में टीम इंडिया 193 रन को चेज करते हुए 170 रन पर ऑलआउट हो गई थी. Jasprit Bumrah ने चेज करते हुए Ravindra Jadeja के साथ 35 रन की पार्टनरश‍िप की थी. बुमराह की इस इनिंग पर साउथ अफ्रीकन लीजेंड ने सवाल उठा द‍िया है.

Advertisement
Jasprit Bumrah, Herschelle Gibbs, Gibbs on Bumrah
जसप्रीत बुमराह ने दूसरी इनिंग में 53 बॉल्स में बनाए थे 5 रन. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
16 जुलाई 2025 (Published: 01:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साउथ अफ्रीकन दिग्गज हर्षल गिब्स ने लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की हार के लिए बैटर्स के इंटेंट पर सवाल उठाए हैं. इसके लिए उन्होंने चौथी इनिंग में जसप्रीत बुमराह की इनिंग्स को भी जिम्मेदार बता दिया. इससे पहले, WTC फाइनल में तेंबा बावुमा के इंटेंट पर वो सवाल उठा चुके हैं, जिसे लेकर थोड़ा विवाद हुआ था. अब उन्होंने एक्स पर बॉलर होने के बावजूद जसप्रीत बुमराह के चेज के दौरान बैटिंग इंटेंट पर सवाल उठाया है, जो कई यूजर्स को पसंद नहीं आया.

गिब्स ने क्या कहा?

लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरान 9वें विकेट के लिए बुमराह और रवींद्र जडेजा के बीच 35 रनों की पार्टनरशिप हुई थी. 53 बॉल्स की इनिंग के दौरान बुमराह ने 5 रन बनाए थे. गिब्स के अनुसार, बुमराह अगर मैच के दौरान थोड़ा इंटेंट दिखाते तो ये मैच टीम इंडिया जीत जाती. इस पूरे थ्रेड की शुरुआत एक्स पर उनके पोस्ट के साथ हुआ. जिसमें उन्होंने लिखा,

'अंत में थोड़ा करीब आए, लेकिन इंटेंट की कमी के कारण इंडिया ये मुकाबला हार गई.

हालांकि, उन्होंने ये स्वीकार किया कि ये टेस्ट कमाल था, पर उन्होंने बुमराह के इंटेंट पर सीधा सवाल उठा दिया. उन्होंने एक यूजर की रिप्लाई जिसमें उसने कहा था कि आज कंडीशन अलग था. उस पर जवाब देते हुए लिखा,

टेस्ट क्र‍िकेट में बुमराह के नाम एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. आज वो इंटेंट कहां था? उन्होंने उस दिन वो इंटेंट दिखाया था लेकिन आज ऐसा क्या अलग था? आप अपनी राय दीजिए.

वनडे में ऑस्ट्रेलिया के 434 रन के रिकॉर्ड टारगेट को चेज करते हुए 175 की जबरदस्त पारी खेलने वाले गिब्स 'इंटेंट' को सबसे आगे मानते हैं. उन्होंने आगे लिखा,

आपका कहना है कि जब आप टारगेट सेट करते हो तभी आप इंटेंट दिखाते हो. बुमराह ने जब 35 रन ओवर में बनाए थे, तब उन्होंने पुल और हुक के छक्के लगाए थे न? जिस बॉल पर वो आउट हुए, क्या पहले वो ऐसा शॉट खेलने का इंटेंट नहीं दिखा सकते थे? उन्होंने जो चीज बाद में की वही उन्हें शुरू में करना चाहिए था.

गिब्स से ये पूछने पर कि क्या उन्हें नहीं लगता कि इस रन चेज के विफल होने में इंडियन टीम के टॉप ऑर्डर की ज्यादा गलती थी. उन्होंने कहा,

हां, बिल्कुल. किसी ने बॉलर्स पर दबाव बनाने की कोश‍िश ही नहीं की. बॉलर्स जहां चाह रहे थे वहां फेंक रहे थे, क्योंकि बैटर्स उन पर दबाव ही नहीं बना रहे थे. इंग्लैंड ने सिर्फ विकेट टू विकेट बॉलिंग की. पिच अच्छी थी, इससे कोई मदद नहीं थी. बस इंटेंट की कमी थी.

एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने इस जीत के साथ 2-1 की बढ़त बना ली है. दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में 23 जुलाई से खेला जाएगा. इस मैदान में भी टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत खराब है. अब तक टीम यहां एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है. टीम ने यहां अब तक 9 मैच खेले हैं, जिनमें 5 मैच ड्रा हुए हैं. वहीं, 4 मुकाबलों में इंग्लैंड ने बाजी मारी है.

वीडियो: लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने किया कमाल, 5 विकेट लेकर तोड़े कई रिकॉर्ड!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement