The Lallantop
Advertisement

कप्तानी में लगातार हो रहे बदलावों पर गांगुली की दो-टूक!

BCCI प्रेसिडेंट ने बताई इतने कप्तान बनाने के पीछे की वजह.

Advertisement
Sourav Ganguly
सौरव गांगुली (फोटो: ट्विटर)
pic
निहारिका यादव
16 अगस्त 2022 (Updated: 16 अगस्त 2022, 19:44 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

2021 T20 World Cup के बाद से कुल आठ खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके हैं. इसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और सभी फॉर्मेट्स के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा समेत केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या और अजिंक्य रहाणे शामिल हैं. BCCI की चयन समिति ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि वे भविष्य में कप्तानी करने के लिए कुछ खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं.

हालांकि इन लगातार बदलावों से कई दिग्गज नाखुश हैं. और अब इस पर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आलोचकों को दो-टूक जवाब देते हुए इस कदम का बचाव किया है. इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में भारतीय टीम की लगातार बदलती कप्तानी के बारे में बताते हुए गांगुली ने कहा,

‘लगातार इतने सारे अंतरराष्ट्रीय मैच में शामिल होने के चलते हमारे खिलाड़ियों को इंजरी होना स्वाभाविक सी बात है. इसलिए उन्हें इंजरी ब्रेक की आवश्यकता होती है. और इससे भारत को अधिक खिलाड़ियों को अवसर देने में मदद भी मिलती है.’

गांगुली ने आगे कहा,

‘रोहित शर्मा अब ऑल-फॉर्मेट कप्तान हैं. और वो इतना खेलते हैं कि चोट लगना तय है. और इसलिए उन्हें इंजरी-ब्रेक की जरूरत होती ही है. इससे यह फायदा होता है कि कई नए खिलाड़ियों को सामने आने  का मौका मिलता है. और हम इन नए खिलाड़ियों के साथ वेस्टइंडीज और इंग्लैंड दौरे पर जीते भी हैं. भारत के पास अब 30 खिलाड़ियों का पूल है जो अब कभी भी नेशनल टीम के लिए खेल सकते हैं.’

इससे पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर्स आकाश चोपड़ा और सबा करीम ने कप्तानी में हो रहे बदलावों पर सवाल उठाया था. सबा करीम ने इंडिया न्यू स्पोर्ट्स से कहा था,

‘कप्तानी में इस तरह का बदलाव अजीब और संदिग्ध है. इस तरह के फैसले बहुत सोच-समझकर लेने की जरूरत है. जल्दी करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह टीम के माहौल से जुड़ा मामला है. आपको टीम स्पिरिट का निर्माण करने की जरूरत है. एक कप्तान आने वाले मैचेस के लिए अपनी योजनाओं के बारे में सोचना शुरू करता है. और फिर आप अचानक कप्तानी में बदलाव करते हैं तो इससे क्रिकेटर्स का मनोबल प्रभावित होता है.’

जनवरी में विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी से हटने के तुरंत बाद रोहित को भारतीय टीम के सभी फॉर्मेट्स के कप्तान के रूप में नामित किया गया था. इसी के साथ BCCI ने ये भी बताया था कि केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह उन नामों में शामिल हैं, जिन्हें टीम प्रबंधन भविष्य में नेतृत्व की भूमिका के लिए तैयार करेंगे.

हालांकि, इन चार खिलाड़ियों और अजिंक्य रहाणे के अलावा, भारत ने हार्दिक पंड्या और शिखर धवन को भी कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है. हार्दिक ने आयरलैंड में दो T20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम का नेतृत्व किया जबकि धवन ने वेस्टइंडीज़ ODI सीरीज़ में भारतीय टीम का नेतृत्व किया था.

Praful Patel के चलते Indian Football Team को बैन कर देगी FIFA?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement