30 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में किसी बल्लेबाज़ ने लगाया ऐसा छक्का!
शाबाश मंधना..!
Advertisement

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधना (कर्टसी: स्मृति मंधना ट्विटर)
इस पारी के दौरान मंधना, ऑस्ट्रेलिया में भारत की तरफ से तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़ भी बन गई हैं. ऑस्ट्रेलिया में स्मृति की वनडे में खेली 102 रन की पारी और T20 में खेली 66 रन की पारी किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई अब तक की सबसे बड़ी पारियां हैं. टेस्ट की बात करें तो उसमें भी मंधना के अलावा और किसी भी भारतीय महिला बल्लेबाज़ ने 64 या उससे ज्यादा रन नहीं बनाए हैं.Players to hit a six in Women's Test cricket against Australia in Australia:-
Diana Edulji🇮🇳 at Melbourne, 1991 Smriti Mandhana🇮🇳 at Carara, today#AUSvIND — Kausthub Gudipati (@kaustats) September 30, 2021
मैच के पहले दिन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने बुलाया था. भारतीय टीम की शुरुआत बेहत अच्छी रही. शफाली वर्मा और स्मृति मंधना ने भारत के लिए 93 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. शफाली ने 64 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली. दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने एक विकेट खोकर 132 रन बना लिए हैं. मंधना 80 और पूनम राउत 16 रन बनाकर नाबाद हैं.Highest score for India women in Australia:-
Test - Smriti Mandhana (64* so far) ODI - Smriti Mandhana (102) T20I - Smriti Mandhana (66)#AUSvIND — Kausthub Gudipati (@kaustats) September 30, 2021