The Lallantop
Advertisement

श्रीलंका से हारकर पाकिस्तान ने भारत का भला कर दिया!

श्रीलंका ने 1-1 की बराबरी पर खत्म की टेस्ट सीरीज़.

Advertisement
Prabath Jayasuriya
प्रबात जयासूर्या. फोटो: AP
pic
विपिन
28 जुलाई 2022 (Updated: 28 जुलाई 2022, 06:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रबात जयसूर्या. श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की नई खोज. प्रभात की घूमती हुई गेंदें भले ही पाकिस्तानी टीम को नज़र ना आईं हों, लेकिन उन्होंने निश्चित तौर पर टेस्ट क्रिकेट को और भी खूबसूरत बना दिया है. गॉल में खेले गए सीरीज़ के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच को जीतकर श्रीलंका ने सीरीज़ को 1-1 से बराबरी पर खत्म कर दिया है. इस जीत का फायदा श्रीलंका के साथ भारत को भी हुआ. भारत को क्या फायदा हुआ ये आपको स्टोरी के दूसरे पार्ट में बताएंगे. पहले बताते हैं मुकाबले में प्रबात ने कैसे पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया.

सीरीज़ के पहले टेस्ट को पाकिस्तान ने चार विकेट से जीता था. पाकिस्तान सीरीज़ में आगे था. और फिर दूसरा और निर्णायक मैच 24 जुलाई से गॉल में ही खेला गया. इस टेस्ट की शुरुआत में ही श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुन ली. शतक किसी ने नहीं बनाया, लेकिन टीम के सात बल्लेबाजों ने अर्धशतक या 30+ के स्कोर बनाए. दिनेश चांदीमल ने 80 और निरोशन डिकवेला ने 51 रन की सबसे बड़ी पारियां खेलीं. जिससे टीम का टोटल 378 रन तक पहुंचा.

पाकिस्तान के लिए नसीम शाह और यासिर शाह ने तीन-तीन विकेट चटकाए. पाकिस्तान की टीम इस स्कोर के जवाब में पिछड़ गई और सिर्फ 231 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. उनके लिए आग़ा सलमान ने सबसे बढ़िया 62 रन की पारी खेली.

श्रीलंका के लिए पहली पारी में रमेश मेंडिस (5 विकेट) और प्रबात जयसूर्या (3 विकेट) ने शानदार गेंदबाज़ी की. अब श्रीलंका के पास पहली पारी के आधार पर 147 रन की बड़ी बढ़त थी. श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरी और 117 के स्कोर पर ही टीम के पांच बल्लेबाज़ वापस पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान की मैच बचाने की उम्मीद अब जीत में बदल रही थी. लेकिन यहां कप्तान दिमुथ (61 रन) के साथ मिलकर धनंजय डि सिल्वा (109 रन) ने एक बेहतरीन पार्टनरशिप की और अपनी टीम को 360 के स्कोर तक पहुंचा दिया.  

यानी पाकिस्तान के सामने चौथी पारी में 508 रन का लक्ष्य. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत भी मिली. पहले विकेट के लिए 42, दूसरे विकेट के लिए 55 और तीसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी हुई. एक वक्त पर पाकिस्तान का स्कोर 176 रन पर सिर्फ दो विकेट था और वो लक्ष्य का पीछा करती दिख रही थी. लेकिन यहीं से शुरू हुआ प्रबात जयसूर्या का कमाल.

उन्होंने 176 के स्कोर पर पहले मोहम्मद रिज़वान को बोल्ड किया. फिर फवाद आलम रन-आउट हो गए. 188 का स्कोर आते-आते जयसूर्या ने आग़ा सलमान को भी वापसी का रास्ता दिखा दिया. 200 रन पार होते ही प्रबात ने पाकिस्तान का सबसे बड़ा विकेट झटक उनकी सारी उम्मीदें तोड़ दी. कप्तान बाबर आज़म प्रबात की गेंद पर 81 रन बनाकर LBW हुए. इसके बाद उन्होंने यासिर शाह को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे किए, और 176/2 रन बनाकर खेल रही पाकिस्तान की टीम देखते ही देखते 261 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. और सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई.

# ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की स्थिति?

श्रीलंका में पहला मैच जीत पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप टेबल में बड़ा फायदा मिला था. वो टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई थी. बाबर की टीम के पास यहां से टेबल में टॉप-2 तक पहुंचने का मौका भी था. लेकिन सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तान की टीम अब टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. जहां वो भारत से भी पीछे है. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ हाल में ही बर्मिंघम टेस्ट में हारी थी. जिसके बाद भारत पाकिस्तान से पीछे चला गया था.

दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम इस जीत के साथ टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. पाकिस्तान के खिलाफ़ सीरीज़ को ड्रॉ कराने से पहले श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सीरीज़ को ड्रॉ करवाया था.

WTC टेबल की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच का जो अंतर है वो बहुत अधिक नहीं है. टीम इंडिया इस वक्त 52.08 विनिंग प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर आ गई है. वहीं पाकिस्तान की टीम इस वक्त टेबल में 51.85 विनिंग प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गई है.

पॉइंट्स टेबल में टॉप पर साउथ अफ्रीका की टीम है. जिसके 71.43  प्रतिशत है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 70 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है.

WTC पॉइंट्स टेबल

साउथ अफ्रीका71.43 प्रतिशत
ऑस्ट्रेलिया70 प्रतिशत
श्रीलंका53.33 प्रतिशत
इंडिया52.08 प्रतिशत
पाकिस्तान51.85 प्रतिशत
वेस्ट इंडीज़50 प्रतिशत
इंग्लैंड33.33 प्रतिशत

ICC टेस्ट रैंकिंग का क्या हाल है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement