The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Siraj broke stumps and then did Cristiano Ronaldo Siuuu celebration in PBKSvsRCB IPL2023

सिराज ने स्टंप तोड़ने के बाद जो सेलिब्रेशन किया, उसकी गूंज सऊदी अरब तक जाएगी!

पर्पल कैप भी ले गए सिराज.

Advertisement
Siraj Electric in the field in PBKSvsRCB
पहली तस्वीर में सिराज का सेलिब्रेशन जबकि दूसरे में टूटे स्टंप्स दिख रहे हैं (स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
20 अप्रैल 2023 (Updated: 20 अप्रैल 2023, 09:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मोहम्मद सिराज. टीम इंडिया के बोलर. एक जमाने में सिराज के खूब मजे लिए जाते थे. कहा जाता था कि सिराज तो रनमशीन हैं. खूब रन देते हैं. लेकिन अब सिराज, वो सिराज नहीं रहे जो लिबिर-लिबिर करते थे. अब सिराज हो चुके हैं फुल दबंग.

IPL2023 में सिराज अभी तक के बेस्ट बोलर हैं. वह लगातार ना सिर्फ़ विकेट निकाल रहे हैं. बल्कि उनकी इकॉनमी और डॉट बॉल परसेंटेज भी कमाल हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ़ सिराज ने एक बार फिर कमाल किया. ना सिर्फ़ बोलिंग से बल्कि फील्डिंग में भी वह अलग ही रंग में दिखे.

पहले फील्डिंग की ही बात कर लेते हैं. बात पंजाब की पारी के छठे ओवर की है. पंजाब वाले तीन विकेट ऑलरेडी खो चुके थे. क्रीज़ पर प्रभसिमरन के साथ हरप्रीत सिंह मौजूद थे. विजय कुमार के ओवर की तीसरी गेंद. स्टंप्स पर आई बैक ऑफ द लेंथ डिलिवरी. प्रभसिमरन ने रूम बनाने की कोशिश की, लेकिन बनी नहीं. उन्होंने किसी तरह इस गेंद को मिड ऑफ की ओर धकेला. और इस बीच हरप्रीत नॉन-स्ट्राइकर एंड से दौड़ पड़े.

# Siraj Runout

वह ठीक ठाक दूरी कवर कर चुके थे. लेकिन प्रभसिमरन ने उन्हें वापस भेज दिया. वो वापस लौटे. लेकिन क्रीज़ तक पहुंच नहीं पाए. मोहम्मद सिराज ने इस बीच गेंद उठाई, निशाना साधा. और बोलर्स एंड के स्टंप्स तोड़ दिए. जी हां, सिराज ने सच में स्टंप तोड़ दिए. उनका निशाना इतना कमाल था, और थ्रो में इतनी ताकत थी कि बोलर्स एंड का एक स्टंप ना सिर्फ़ उड़ा, बल्कि टूट गया.

और स्टंप तोड़ने के बाद उन्होंने जो सेलिब्रेशन किया, वो कमाल था. सिराज ने इस विकेट को अपने नाम करने के बाद, आजकल सऊदी अरब में खेल रहे मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का SIUUUUUUU दोहराया. हरप्रीत को वापस जाना पड़ा. उन्होंने नौ गेंद पर 13 रन बनाए.

पंजाब ने 43 के टोटल पर चौथा विकेट गंवा दिया. बाद के बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए. पंजाब की पूरी टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई. इससे पहले पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया था.

RCB के ओपनर्स, विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी ने बेहतरीन शुरुआत की. लेकिन इनके अलावा RCB का कोई भी बैटर दस रन तक भी नहीं पहुंच पाया. फाफ डु प्लेसी ने 84, जबकि कोहली ने 59 रन बनाए. RCB की पारी 20 ओवर्स में 174 पर खत्म हुई.

जवाब में पंजाब की बैटिंग का पहला हाफ पूरी तरह से बेकार गया. और इसमें सिराज का बड़ा रोल रहा. सिराज ने अपने चार ओवर्स में सिर्फ 21 रन देकर चार विकेट निकाले. जबकि उन्होंने एक रनआउट भी किया. और इसी प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

सिराज ने इस प्रदर्शन के दम पर अब पर्पल कैप भी अपने नाम कर ली है. IPL2023 के छह मैचेज में उनके नाम 12 विकेट हो गए हैं.

वीडियो: संजू सैमसन ने हार के बाद बल्लेबाजों की क्लास लगाते हुए क्या कहा?

Advertisement