The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Dinesh Karthik questions clarity of selectors after Shubman Gill snub from T20 WC Squad

गिल की अनदेखी पर भड़के कार्तिक, सिलेक्टर्स की क्लैरिटी पर ही उठा दिया सवाल

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की घोष‍णा हो गई है. हालांकि, इसमें सबसे हैरान करने वाला फैसला Shubman Gill की टीम से अनदेखी है. इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर Dinesh Karthik ने भी सिलेक्टर्स पर सवाल उठा दिया है.

Advertisement
Shubman Gill, BCCI, T20 WC Squad
शुभमन गिल को T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम में नहीं चुना गया है. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
20 दिसंबर 2025 (Published: 08:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शुभमन गिल (Shubman Gill) को T20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली है. इसे लेकर टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने हैरानी जताई है. उनके अनुसार, शुभमन की अनदेखी सिलेक्टर्स की अस्पष्टता को जाहिर करती है. शुभमन के अलावा जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को भी T20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली है. हालांकि, दोनों ही साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे.

कार्ति‍क ने क्लैरिटी पर उठाया सवाल?

अपने इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कार्तिक ने कहा कि उन्होंने गिल और जितेश को ड्रॉप होने की उम्मीद नहीं जताई थी. पूर्व विकेटकीपर के अनुसार, ये फैसला हैरान करने वाला है क्योंकि गिल को सिलेक्टर्स की तरफ से काफी बैक किया गया था. ऐसे में इतने बड़े टूर्नामेंट से पहले उन्हें ड्रॉप करने का फैसला समझ से परे है. कार्तिक ने कहा,

T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम अनाउंस कर दी गई है. और पता है? शुभमन गिल, जो वर्तमान में T20 टीम के उपकप्तान थे और बतौर ओपनर खेल रहे थे. उन्हें T20 न‍ सिर्फ 11 से बाहर कर दिया गया है, बल्कि उन्हें टीम में ही जगह नहीं मिली है. वो एक एक्सट्रा ओपनर चाहते थे. इसलिए उन्होंने ईशान किशन को टीम में शामिल कर लिया है. उन्होंने जितेश शर्मा को भी ड्रॉप कर दिया है. इसलिए अब टीम में जितेश शर्मा की जगह रिंकू सिंह शामिल हैं.

उन्होंने इसमें आगे जोड़ते हुए कहा, 

यह बहुत बड़ी न्यूज है. शुभमन गिल और जितेश शर्मा दोनों को ड्रॉप कर दिया गया है. मैं इसकी उम्मीद नहीं कर रहा था. ये साफ दर्शाता है कि क्लैरिटी नहीं है. उन्होंने शुभमन गिल को इतना बैक किया और जब स्क्वॉड चुना गया तो उन्होंने उन्हें ही ड्रॉप कर दिया.

ये भी पढ़ें : गिल को बाहर करने की इनसाइड स्टोरी, आगरकर ने पूरी बात बताई है

दो बड़ी समस्याओं पर भी बात की

कार्ति‍क के मुताबिक, अभ‍िषेक शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और वरुण चक्रवर्ती के टीम में शामिल होने का मतलब है ये बेस्ट प्लेइंग XI होने वाली है. हालांकि, कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जो टीम के लिए नाजुक साबित हो सकती है. इनमें अनुभवी प्लेयर्स जैसे कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की कमी और कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म अहम है. कार्तिक ने आगे कहा,

T20 वर्ल्ड कप में पहली बार कुछ क्षेत्र ऐसे हैं, जो टीम के लिए नाजुक साबित हो सकते हैं. टीम में सबसे अनुभवी दो दिग्गज प्लेयर्स रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी खलेगी. दूसरा नाजुक क्षेत्र है कप्तान सूर्या की फॉर्म. लेकिन, हम ये जानते हैं कि अगर उन्होंने फॉर्म ढूंढ ली तो यही हमारी स्ट्रेंथ भी बन सकती है.

वीडियो में अपनी बात पूरी करने से पहले पूर्व विकेटकीपर ने गिल और जितेश के लिए दुख जताया. उन्होंने इन दोनों के बाहर होने को एक शॉकिंग घटना बताई. कार्ति‍क ने कहा,

मैं अपनी बात को खत्म करते हुए बस यही कहना चाहूंगा. शुभमन गिल मैं इसकी उम्मीद नहीं कर रहा था. मुझे जितेश शर्मा के लिए भी बुरा लग रहा है. दोनों का टीम से बाहर होना काफी चौंकाने वाला है.

गिल क्यों ड्रॉप किए गए?

चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर ने कहा कि गिल की क्वाॅलिटी को लेकर कोई संदेह नहीं है. टीम कॉम्बिनेशन के कारण वो उन्हें सिलेक्ट नहीं कर पाए. आगरकर ने कहा, 

गिल की क्वॉलिटी में कोई कमी नहीं है. बस टीम में बैलेंस के कारण हम चाहते थे कि दोनों विकेटकीपर टॉप ऑर्डर के बैटर हों, इसलिए ये टीम चुनी गई है. इसमें किसी के इंडिविजुअल क्षमता पर सवाल नहीं है.

गिल की बात करें तो, एश‍िया कप में जब से उन्होंने वापसी की है. गिल ने 15 पार‍ियों में महज 291 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 24 और स्ट्राइक रेट भी 137.26 का ही रहा. साउथ अफ्रीका सीरीज में भी उनका प्रदर्शन बेहद साधारण ही रहा था. वो तीन मैचों में सिर्फ 32 रन ही बना सके. इस दौरान उनकी बेस्ट पारी भी महज 28 रनों की थी.

वीडियो: Adelaide ODI सीरीज में टीम इंडिया के हार की वजह क्या है, किसकी गलतियां भारी पड़ीं?

Advertisement

Advertisement

()