'तबाही मचाने वाले हैं मोहम्मद और कृष्णा', लीड्स टेस्ट के आखिरी दिन ये बात क्यों बोल गए गिल?
IND vs ENG मैच के आखिरी दिन की शुरुआत में कप्तान शुभमन गिल अपने बॉलर्स पर पूरा भरोसा जताते हुए नजर आए. इस दौरान गिल का कथित तौर पर स्टंप माइक वाला एक ऑडियो वायरल हो गया.
.webp?width=210)
लीड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है. इंडियन बॉलर्स आखिरी इनिंग में इंग्लिश बैटर्स के सामने बिल्कुल बेबस नजर आ रहे हैं. बुमराह के अलावा बाकी बॉलर्स को इंग्लिश बैटर्स बड़े आराम से खेल रहे हैं. हालांकि, मैच के आखिरी दिन की शुरुआत में कप्तान शुभमन गिल अपने बॉलर्स पर पूरा भरोसा जताते हुए नजर आए. इस दौरान गिल का कथित तौर पर स्टंप माइक वाला (Shubman Gill viral video) एक ऑडियो वायरल हो गया.
दरअसल, इंग्लैंड की पारी का 17वां ओवर प्रसिद्ध कृष्णा डाल रहे थे. ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने बेन डकेट को बीट करा दिया. तभी स्टंप माइक पर एक ऑडियो सुनाई दिया, जिसके मुताबिक कप्तान गिल बोले,
कृष्णा-सिराज नहीं दिखे असरदारएक तरफ से मोहम्मद है, एक तरफ से कृष्णा... दोनों तबाही मचा रहे.
हालांकि, जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें गिल नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में यह साफ कर दें कि लल्लनटॉप इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. कृष्णा और सिराज की बात करें तो दोनों इस पारी में उतने असरदार साबित नहीं हुए हैं. खबर लिखे जाने तक कृष्णा के खाते में दो विकेट जरूर आए हैं लेकिन उन्होंने रन भी काफी खर्च किए हैं. कृष्णा ने 11 ओवर में 69 रन दिए हैं. वहीं, सिराज के 13 ओवर में 45 रन बने हैं जबकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें: पंत की सेंचुरी के बाद मीम मटेरियल बने संजीव गोयनका का रिएक्शन आया, राहुल पर भी बोले
बात मैच की करें तो आखिरी दिन इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 21 रन से आगे खेलना शुरू किया. बेन डकेट और जैक क्राउली ने शुरुआती ओवरों में संभलकर बैटिंग की. लेकिन कुछ ओवर खेलने के बाद ही दोनों अटैकिंग शॉट्स खेलने लगे. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 55 ओवर में 4 विकेट खोकर 256 रन बना लिए हैं. डकेट 149 और क्राउली 65 रन बनाकर आउट हुए. फिलहाल रूट 11 और स्टोक्स 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
वीडियो: इंग्लैंड टेस्ट में केएल राहुल का कमाल, अपने नाम किया ये रिकॉर्ड