The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Krishnamachari Srikkanth angry on selectors for dropping Sanju Samson on Australia Tour

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संजू सैमसन को ड्रॉप करने से भड़के पूर्व सेलेक्टर, आगरकर को गंदा सुना दिया!

19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोष‍ित. Sanju Samson को वनडे टीम में जगह नहीं मिली. उनकी जगह अहमदाबाद टेस्ट में सेंचुरी लगाने वाले Dhruv Jurel को बतौर सेकेंड विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया है.

Advertisement
Sanju Samson, Dhruv Jurel, Krishhnamachari Srikkanth
संजू सैमसन चैंपियंस ट्रॉफी की वनडे टीम में भी शामिल थे. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
5 अक्तूबर 2025 (Updated: 5 अक्तूबर 2025, 03:19 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर कृष्णमचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने सेलेक्शन कमिटी पर सवाल उठा दिया है. ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज को लेकर सेलेक्टेड टीम से वो खुश नहीं हैं. अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) में जीत के बाद 4 अक्टूबर को चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया. टीम में बतौर विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) को शामिल किया गया है. वहीं, उनके बैकअप के तौर पर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को सेलेक्टर्स ने चुना है. संजू सैमसन (Sanju Samson) को तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिल पाई है. इससे पूर्व सेलेक्टर काफी नाराज हैं. उन्होंने इसे अनफेयर तक कह दिया है.

आगरकर ने संजू को लेकर क्या बताया?

पिछली बार संजू सैमसन जब टीम इंडिया की वनडे टीम का हिस्सा थे, तब 2024 में साउथ अफ्रीका में उन्होंने सेंचुरी लगाई थी. वहीं, ध्रुव जुरेल ने अहमदाबाद टेस्ट में सेंचुरी जड़कर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. हालांकि, चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने संजू को इस सीरीज में नहीं चुनने को लेकर जो तर्क दिया है, उससे पूर्व सेलेक्टर श्रीकांत इत्तेफाक नहीं रखते हैं. आगरकर ने संजू के एक्सक्लूसन को लेकर कहा कि वो एक टॉप ऑर्डर बैट्समैन हैं, जबकि टीम को इस सीरीज में बतौर बैकअप विकेटकीपर एक मिडिल ऑर्डर बैटर की जरूरत है. हालांकि, उनका ये तर्क सैमसन की हालिया बैटिंग पोजीशन और परफॉर्मेंस रिकॉर्ड से मेल नहीं खाता है. वनडे इंटरनेशनल में संजू के आंकड़े देखें तो वह टीम इंडिया के लिए बतौर मिडिल ऑर्डर बैटर ही खेले हैं. अब तक खेले 16 वनडे इंटरनेशनल में संजू ने 11 पारियों में 347 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने नंबर 4 से 6 के बीच ही बैटिंग की है. वहीं, इस दौरान उनका औसत 57.83 का रहा है. उन्होंने बतौर मिडिल ऑर्डर बैटर तीन हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं.

ये भी पढ़ें  :  महिला वर्ल्ड कप : भारत-पाक मुकाबले पर बारिश का खतरा, ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका मैच धुला 

श्रीकांत ने क्या कहा?

अब यही बात श्रीकांत पचा नहीं पा रहे हैं. उन्होंने इसे लेकर अपने YouTube चैनल पर कहा,  

फ‍िर ये बहुत अनफेयर हुआ. संजू ने अपने पिछले वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में सेंचुरी लगाई थी. हर दिन बदलाव को लेकर हर व्यक्त‍ि के लिए अलग-अलग वजह बताई जाती है. कभी आप उनसे कहते हो कि नंबर 5 पर बैटिंग करो, तो कभी आप उनसे ओपन कराते हो.

श्रीकांत ने आगे कहा, 

कभी आप उन्हें नंबर 7 और 8 पर भेजते हो. अब ध्रुव जुरेल अचानक से कहां से आ गए? संजू भले ही प्लेइंग XI में शामिल नहीं रहे हों, पर उन्हें मौका तो‍ दिया जाना ही चाहिए था.

सेलेक्शन कमिटी के फैसलों ने टीम सेलेक्शन और प्लेयर मैनेजमेंट में निरंतरता पर सवाल उठा दिए हैं. लास्ट वनडे में सेंचुरी लगाने और अलग-अलग पोजीशंस पर बैटिंग करने के के बावजूद संजू को टीम में जगह नहीं मिली. श्रीकांत ने आगे कहा,

ऐसे सेलेक्शंस लगातार कर वो प्लेयर्स को भी कंफ्यूज कर रहे हैं. हमें भी पता नहीं चल रहा कि सेलेक्शन कैसे किया जा रहा है? अचानक यशस्वी जायसवाल टीम में आ जाते हैं और अगले दौरे पर वो सीधा बाहर हो जाते हैं. ऐसे प्लेयर्स को कभी सेलेक्ट करने और लगातार बदलाव करने से प्लेयर्स का कॉन्फ‍िडेंस भी हिल जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए चयनित वनडे टीम

वनडे के लिए चयनित इंडियन टीम में कप्तानी में भी बदलाव किया गया है. रोहित शर्मा की जगह अब शुभमन गिल को कप्तानी सौंप दी गई है. वहीं, रोहित इस सीरीज में बतौर प्लेयर ही खेलेंगे. रोहित के अलावा विराट कोहली भी इस टीम में शामिल हैं. श्रेयस अय्यर को टीम में बतौर उपकप्तान शामिल किया गया है. साथ ही बतौर स्पिनर अक्षर पटेल, वॉश‍िंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को भी जगह मिली है. संजू की तरह ही बिना किसी वजह रवींद्र जडेजा को भी इस दौरे से ड्रॉप कर दिया गया है. हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत चोटिल हैं. इसी कारण नीतीश कुमार रेड्डी को भी शामिल किया गया है. वहीं, बुमराह को इस सीरीज में रेस्ट दिया गया है. टीम में बतौर पेसर अर्शदीप सिंह, हर्षि‍त राणा और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं. केएल राहुल बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल हैं, जबकि बतौर बैकअप ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है. यशस्वी को भी इस टीम में बैकअप ओपनर के रूप में रखा गया है.

वीडियो: ओपनिंग में शुभमन गिल या संजू सैमसन? रवि शास्त्री ने बहस पर लगाया विराम

Advertisement

Advertisement

()