The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Shubman Gill reveals how phone call with sachin tendulkar smith helped him in england

सचिन-स्मिथ की मदद से गिल ने इंग्लैंड में लगाया था रनों का अंबार, खुद ही खोला सारा राज

Shubman Gill ने इंग्लैंड दौरे पर बल्ले से कमाल कर दिया था. गिल ने इंग्लैंड दौरे पर 75.40 की औसत से 754 रन बनाए थे. उस दौरे से पहले विदेशी दौरों पर गिल के प्रदर्शन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे. ऐसे में गिल ने खुद बताया कि कैसे सचिन और स्मिथ की सलाह ने बैटिंग में उनकी मदद की.

Advertisement
Shubman Gill, IND vs ENG, Tset Cricket
गिल ने इंग्लैंड में कमला कर दिया (फोटो: AP)
pic
रविराज भारद्वाज
2 अक्तूबर 2025 (Published: 12:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर कमाल कर दिया था. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बेहतरीन कप्तानी के साथ-साथ गिल ने बल्ले से भी गदर काट दिया था. उस दौरे से पहले विदेशी दौरों पर गिल के प्रदर्शन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे. लेकिन इंग्लैंड टूर के दौरान गिल ने अपने बल्ले से सभी आलोचकों का मुंह बंद करा दिया था. अब गिल ने खुद इस शानदार प्रदर्शन के पीछे का कारण बताया है.

गिल के मुताबिक इंग्लैंड टूर शुरू होने से पहले उन्होंने सचिन तेंदुलकर और स्टीव स्मिथ से बात की थी. जिसका उन्हें काफी फायदा मिला. JioHotStar से बात करते हुए गिल ने कहा,

भारत से बाहर रन न बनाने का दबाव था. लेकिन मुझे अपने प्रैक्टिस और तैयारी पर भरोसा था. मैंने सचिन सर से बात की और मैथ्यू वेड से स्टीव स्मिथ का नंबर लिया. दोनों ने यही कहा कि सीधा डिफेंड करो और स्क्वेयर शॉट से रन बनाओ.

गिल को मिला फायदा

गिल को इस बात का बखूबी फायदा मिला. क्योंकि पहले फ्रंट-फुट पर गिल का वेट ट्रांसफर कई बार धीमा पड़ जाता था. जिसकी वजह से वो गुड लेंथ से अंदर आती गेंदों पर फंस जाते थे. और इंग्लैंड की सरजमीं पर यही सबसे बड़ा इम्तिहान भी होता है. जहां अक्सर बल्लेबाज़ शुरुआत में ही LBW, बोल्ड या फिर बॉडी से दूर जाती गेंद पर विकेट गंवा देते हैं. ऐसे में गिल ने ना सिर्फ अपनी टेक्निक सुधारी, बल्कि पूरा स्ट्राइड लेने पर ध्यान दिया. उन्होंने तभी शॉट खेले जब गेंद की लेंथ सच में स्क्वेयर ऑफ द विकेट शॉट खेलने लायक थी. इसका फायदा उन्हें पूरी सीरीज के दौरान मिला.

ये भी पढ़ें: महिला टीम भी नहीं मिलाएगी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ, विश्वकप में इस दिन महामुकाबला

गिल ने इंग्लैंड दौरे पर 75.40 की औसत से 754 रन बनाए. उनके बल्ले से सीरीज में कुल चार शतक निकले. सबसे खास बात ये रही कि गिल ने जब भी अपनी फिफ्टी पूरी की, उन्होंने उसे बड़े स्कोर में तब्दील करने की कोशिश की. उनकी बेहतरीन बैटिंग का ही असर रहा कि टीम इंडिया पूरी सीरीज के दौरान अधिकतर समय डॉमिनेट करती नजर आई. और ये सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई.

बताते चलें कि गिल की कप्तानी में अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले टेस्ट मैच  अहमदाबाद में हो रह हैं. जिसमें खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 121 रन बना लिए हैं.

वीडियो: अभिषेक शर्मा-शुभमन गिल से लड़ाई करना पाकिस्तान को इतना महंगा पड़ेगा, उन्होंने सोचा नहीं था

Advertisement

Advertisement

()