The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Shubman Gill retire hurt due to muscle issue BCCI gives official update ind vs sa

महज 3 गेंद खेलकर शुभमन गिल हुए रिटायर्ड हर्ट, BCCI ने हेल्थ पर दिया है बड़ा अपडेट

भारतीय कप्तान Shubman Gill कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन महज तीन गेंद खेलने के बाद रिटायर हर्ट हो गए. वह पहली पारी में फिर से बल्लेबाजी करने नहीं लौटे. इसके कारण टीम महज 30 रन की लीड बना सकी.

Advertisement
shubman gill, cricket news, ind vs sa
शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में तीन ही गेंद खेल पाए. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
15 नवंबर 2025 (Updated: 15 नवंबर 2025, 02:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी तो करने उतरे, लेकिन बिना आउट हुए ही पवेलियन लौट गए. गिल ने अपनी पारी में केवल तीन ही गेंदें खेलीं और इसके बाद वह फीजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए. गिल की हालत कितनी गंभीर है यह साफ नहीं हुआ है, लेकिन फिलहाल के लिए तो कप्तान ने अपनी टीम और फैंस की टेंशन बढ़ा दी है.

गिल को पहले से थी गर्दन में परेशानी

गिल दूसरे दिन वॉर्म अप के दौरान भी परेशानी में दिख रहे थे. वह टीम फीजियो के साथ अपनी गर्दन पकड़ कर बात करते हुए दिखाई दिए थे. हालांकि, उस समय किसी को नहीं लगा था कि यह परेशानी इतनी बड़ी है कि वह रिटायर हर्ट हो जाएंगे.

दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी कर रहे थे. 35वें ओवर की दूसरी गेंद पर सुंदर एडन मार्करम को कैच दे बैठे. सुंदर के जाने के बाद गिल बल्लेबाजी करने उतरे. पहली गेंद उन्होंने ऑफ साइड पर खेली, जिसपर कोई रन नहीं आया. अगली गेंद शॉर्ट लेग पर खेली और इस बार भी कोई रन आया. ओवर की पांचवीं गेंद पर गिल ने स्वीप करके बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर चौका लगाया. इस चौके के बाद ही गिल ने अपनी गर्दन पकड़ ली. वह दर्द में दिखे. फिजियो तुरंत ही मैदान पर पहुंचे, लेकिन इस स्टार बल्लेबाज को रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा.

ये भी पढ़ें- सर जडेजा ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, ये कारनामा करने वाले दुनिया के चौथे ऑलराउंडर बन गए

BCCI ने दिया अपडेट

 इसके बाद BCCI ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,

शुभमन गिल को गर्दन में ऐंठन आई है और वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. आज वह बल्लेबाजी करने उतरेंगे या नहीं यह फैसला मैच आगे बढ़ने के हिसाब से होगा.

गिल एक बार जाने के बाद फिर बल्लेबाजी के लिए नहीं लौटे. साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान ऋषभ पंत ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली.

टीम इंडिया को सिर्फ 30 रनों की बढ़त

मैच की बात करें तो, भारत ने गिल के रिटायर हर्ट होने के बाद पहली पारी में 9 विकेट पर 189 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. वहीं, वॉशिंगटन सुंदर ने 29 रन की पारी खेली. ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने 27-27 रन की पारी खेली. वहीं, साउथ अफ्रीका की ओर से हार्मर ने चार, मार्को येन्सन ने तीन, केशव महाराज और कॉबिन बॉश ने 1-1 विकेट लिए. इससे पहले, मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 159 रन बनाए थे. जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान 5 विकेट लिए थे. वहीं, साउथ अफ्रीका ने टी ब्रेक तक दूसरी इनिंग में 1 विकेट पर 18 रन बना लिए हैं. कुलदीप ने ओपनर रेयान रिकल्टन को अपना श‍िकार बनाया.

वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, क्या बातें हुईं?

Advertisement

Advertisement

()