The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ravindra jadeja breaks Kapil Dev record became fourth alrounder to achieve this feat

सर जडेजा ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, ये कारनामा करने वाले दुनिया के चौथे ऑलराउंडर बन गए

दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर Ravindra Jadeja ने कोलकाता टेस्ट में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस मामले में उन्होंने इंडिया के सबसे सफल ऑलराउंडर Kapil Dev को भी पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
Ravindra Jadeja, Kolkata Test, Team India, KL Rahul
रविंद्र जडेजा ने कोलकाता टेस्ट में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
15 नवंबर 2025 (Updated: 15 नवंबर 2025, 01:53 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया के लिए टेस्ट में इस साल सबसे शानदार बैटिंग रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने की है. इस दौरान उनका औसत लगभग 86 का रहा है. दुनिया के नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर ने कोलकाता टेस्ट में 10 रन बनाते ही एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वो दुनिया के चौथे ऑलराउंडर बन गए, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन बनाने के साथ 300 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हों. वहीं, इस मुकाम पर पहुंचने वाले जडेजा सबसे तेज भारतीय हैं. उन्होंने इस रिकॉर्ड इनिंग के दौरान महान कपिल देव (Kapil Dev) का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

जडेजा टॉप ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शामिल 

सर जडेजा टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव, इयान बॉथम और डेनियल विटोरी के बाद 4000 रन बनाने और 300+ विकेट लेने वाले चौथे ऑलराउंडर हैं. उन्होंने 87 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है, जो बॉथम के 72 टेस्ट मैचों के बाद दूसरा सबसे तेज है. 4000 रन और 300+ विकेट के मामले में कप‍िल देव भले ही सबसे तेज नहीं हों, पर अब भी वो इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं.

उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5248 रन बनाने के साथ-साथ 434 विकेट चटकाए हैं. वो एकमात्र ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने 5000 से ज्यादा रन बनाने के साथ-साथ 400 से ज्यादा विकेट भी चटकाए हैं. इयान बॉथम के नाम 5200 रन और 383 विकेट हैं. वहीं, डेनियल विटोरी के नाम 4531 रन के साथ 362 विकेट हैं. वहीं, जडेजा के नाम कोलकाता टेस्ट की पहली इनिंग के बाद 4017 रन और 338 विकेट हैं.

राहुल ने भी पूरे किए 4000 रन

वहीं, रविंद्र जडेजा से पहले इसी मुकाबले में केएल राहुल ने भी अपने 4000 रन पूरे किए. वह ये कारनामा करने वाले 18वें इंडियन बैटर बन गए. पहले दिन 13 रन बना चुके राहुल को ये उपलब्धि‍ हासिल करने में दूसरे दिन सिर्फ तीन बॉल लगे. सेकंड स्लिप के बगल से निकाले चौके के साथ उन्होंने ये माइलस्टोन पूरा किया. उन्होंने ये उपलब्धि‍ 115वीं इनिंग में पूरी की.

ये भी पढ़ें : पंत ने टेस्ट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, सहवाग-रोहित सब रह गए पीछे

वीरेंद्र सहवाग ने ये 79, सुनील गावस्कर ने 81, राहुल द्रविड़-चेतेश्वर पुजारा ने 84, सचिन तेंदुलकर ने 86 इनिंग में ही इसे पूरा कर लिया था. वहीं, इस मामले में सबसे तेज सर डॉन ब्रैडमैन थे, जिन्होंने महज 48 इनिंग्स में 4000 रन बना लिए थे. राहुल ये उपलब्धि‍ हासिल करने वाले चौथे सबसे स्लोएस्ट भारतीय हैं. उनसे आगे सिर्फ कपिल देव (138), एम एस धोनी (116) और रविंद्र जडेजा (129) हैं.

मैच में क्या हुआ?

वहीं, मैच की बात करें तो, साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 159 रन बनाए थे. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 27 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, जबकि मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को 2-2 सफलताएं हाथ लगीं थीं. इसके बाद भारतीय टीम ने पहली इनिंग में 9 विकेट पर 189 रन बनाए. कप्तान शुभमन गिल गर्दन में ख‍िंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. वो दोबारा बैटिंग के लिए नहीं आ सके.

इस दौरान टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा 39 रन केएल राहुल ने बनाए. वहीं, साउथ अफ्रीका की ओर से बॉलिंग में साइमन हार्मर सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्हें 4 विकेट मिले. मार्को येन्सन को भी 3 सफलताएं मिलीं. वहीं, कॉर्बि‍न बॉश और केशव महाराज ने एक-एक विकेट चटकाए. टीम इंडिया ने पहली इनिंग में महज 30 रनों की बढ़त हासिल की.

वीडियो: रवीन्द्र जड़ेजा ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, गावस्कर-कोहली से आगे निकले

Advertisement

Advertisement

()