The Lallantop
Advertisement

गिल ने रचा इतिहास, तोड़ा गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड, कई दिग्गज पीछे छूटे

Shubman Gill इंग्लैंड में गजब फॉर्म में हैं. वो हर इनिंग में कोई ना कोई नया रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं. गिल ने एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया है.

Advertisement
Shubman Gill, IND vs ENG, Test Cricket
गिल कमाल की फॉर्म में हैं (फोटो: AP)
pic
रविराज भारद्वाज
5 जुलाई 2025 (Published: 08:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शुभमन गिल (Shubman Gill) इंग्लैंड में गजब फॉर्म में हैं. वो हर इनिंग में कोई ना कोई नया रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं. गिल ने एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया है. इसके साथ ही अब गिल ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. गिल एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बैटर बन गए हैं. उन्होंने सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है.

मैच की पहली पारी में गिल ने 269 रन बनाए और दूसरी पारी में अब तक शतक जड़ चुके हैं. यानी अब तक कुल 369 रन बना चुके हैं. इसी के साथ उन्होंने भारत के लिए एक टेस्ट मैच में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम था, जो उन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में बनाया था. गावस्कर ने उस मैच में पहली पारी में 124 और दूसरी पारी में 220 रन बनाए थे, यानी कुल 344 रन. यह रिकॉर्ड लगभग 54 साल तक टिका रहा, लेकिन अब 2025 में गिल ने 369 रन बनाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया है.

अगर दुनियाभर की बात करें तो एक टेस्ट मैच में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ग्राहम गूच के नाम है. उन्होंने 1990 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में पहली पारी में 333 और दूसरी पारी में 123 रन बनाए थे. कुल मिलाकर उन्होंने 456 रन बनाए थे.

गिल अब दूसरे ऐसे भारतीय बैटर बन गए हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट में शतक और दोहरा शतक दोनों लगाए हों. जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया, यह कारनामा सुनील गावस्कर भी कर चुके हैं.इससे पहले बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक लगाकर उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी थी. जैसे ही गिल ने 222वां रन लिया, वो इंग्लैंड की जमीन पर सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय बन गए थे. उन्होंने सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 1979 में 221 रन बनाए थे. शुभमन गिल केवल तीसरे ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है. उनसे पहले सुनील गावस्कर ने 1979 में और राहुल द्रविड़ ने 2002 में ओवल के मैदान पर दोहरा शतक लगाया था.

वीडियो: शुभमन गिल की डबल सेंचुरी से भी उनके पिता का मन भरा नहीं, क्या शिकायत कर दी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement