The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Shubman Gill hits 5th century as test captain know why his century is special

अजहर, गांगुली, धोनी, कोहली न कर पाए... कप्तान गिल ने दूसरी सीरीज में ही वो कारनामा कर दिया

दिल्ली टेस्ट में Yashasvi Jaiswal के बाद कप्तान Shubman Gill ने भी सेंचुरी जड़ दी है. ये बतौर कप्तान उनकी 5वीं सेंचुरी है. वहीं, टेस्ट क्र‍िकेट में ये उनकी 10वीं सेंचुरी है.

Advertisement
Shubman Gill, Virat Kohli, Mahendra Singh Dhoni, ICC
शुभमन गिल ने दिल्ली टेस्ट में बतौर कप्तान अपनी 5वीं टेस्ट सेंचुरी लगाई. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
11 अक्तूबर 2025 (Published: 01:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शुभमन गिल (Shubman Gill) को टेस्ट कप्तानी बहुत रास आई है. साथ ही नंबर 4 पोजीशन भी उनको खूब भा रहा है. इंग्लैंड टूर से पहले कप्तानी मिलने पर उनकी खूब आलोचना हुई थी. लेकिन, गिल ने इंग्लैंड में 729 रन बनाकर दिखाया था कि क्यों वो बतौर कप्तान मैनेजमेंट की पहली पसंद थे. अब वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ भी उन्होंने अपनी फॉर्म बरकरार रखी है. अहमदाबाद टेस्ट में हाफ सेंचुरी लगाने के बाद अब दि‍ल्ली टेस्ट में कप्तान के बल्ले से उनके करियर की 10वीं सेंचुरी आ गई है. ये बतौर कप्तान होम ग्राउंड पर उनकी पहली सेंचुरी है. इससे पहले, इंग्लैंड दौरे पर शुभमन ने 4 सेंचुरीज लगाई थीं. इसी के साथ शुभमन ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया, जो अब तक टेस्ट क्र‍िकेट में किसी भी इंडियन कैप्टन ने नहीं किया था. वो एक कैलेंडर ईयर में 5 टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले पहले इंडियन कैप्टन बन गए. न ही अजहरुद्दीन (Md. Azharuddin), न ही गांगुली (Sourav Ganguly), न धोनी (MS Dhoni) और न ही विराट कोहली (Virat Kohli) ये कर सके थे.

रोहित-गिल दोनों की भरपाई कर गए गिल

इसी साल, मई में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्र‍िकेट से रिटायरमेंट के बाद शुभमन को टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं, विराट की जगह उन्हें नंबर 4 पर बै‍टिंग करने का मौका मिला. इससे पहले, गिल नंबर तीन पर खेलते थे. लेेकिन, गिल को ये दोनों ही रोल बहुत भा रहा है. उन्होंने कप्तान बनने से पहले, कुल 32 टेस्ट मैच खेले थे. इस दौरान 59 पारियों में उनके नाम 1893 रन थे. उनका औसत सिर्फ 35.05 का ही था. वहीं, उनके नाम इस दौरान 5 शतक और 7 अर्धशतक थे. लेकिन, कप्तान बनने के साथ ही महज 7 मैचों की 12 इनिंग्स में गिल ने 933 रन बना दिए हैं. इस दौरान उनका औसत भी 84.81 का रहा है. साथ ही उन्होंने 5 शतक और एक अर्धशतक लगा दिए हैं.

ये भी पढ़ें : गिल की गलती से रन आउट हुए यशस्वी? दोहरा शतक से चूकने के बाद कप्तान पर निकाला गुस्सा

मैच में अब तक क्या हुआ?

वहीं, मैच की बात करें तो, टीम इंडिया ने दिल्ली में भी बैटिंग से अपना दबदबा वेस्टइंडीज पर बनाए रखा. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 518 रन बनाने के बाद पारी घोषि‍त कर दी. इस दौरान कप्तान गिल 129 रन बनाकर नॉटआउट रहे. सेंचुरी पूरी करने के बाद उन्हें ध्रुव जुरेल की हाफ सेंचुरी का इंतजार था, लेकिन वो 44 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद गिल ने पारी घोष‍ित कर दी. टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में सबसे अच्छी बात ये रही कि साई सुदर्शन (87) और नीतीश कुमार रेड्डी (43) ने बल्ले से मिले मौके को भुनाया. हालांकि, दोनों ही एक माइलस्टोन पूरा करने से चूक गए. यशस्वी भी एक डबल सेंचुरी मिस कर गए. पहले दिन 173 रन बनाकर नॉटआउट रहे जायसवाल सिर्फ 2 रन जोड़ सके. सिंगल चुराने की कोश‍िश में वो रन आउट हो गए. 

वीडियो: आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा पर कमेंट किया; क्या रोहित ODI वर्ल्ड कप 2027 खेलेंगे?

Advertisement

Advertisement

()