गिल की गलती से रन आउट हुए यशस्वी? दोहरा शतक से चूकने के बाद कप्तान पर निकाला गुस्सा
यशस्वी जायसवाल दिल्ली टेस्ट में दोहरा शतक से चूक गए. शुभमन गिल के साथ तालमेल की कमी के कारण पवेलियन लौटना पड़ा.
.webp?width=210)
यशस्वी जायसवाल दिल्ली टेस्ट में दोहरा शतक से चूक गए हैं. पहले दिन 173 रन बनाकर नाबाद लौटे यशस्वी अपने स्कोर में सिर्फ दो रन ही और जोड़ पाए. वो 175 रन बनाकर रन आउट हो गए. रन आउट के बाद यशस्वी काफी गुस्से में भी नजर आए. शानदार बल्लेबाजी कर चुके जायसवाल को खेल की शुरुआत के कुछ ही देर बाद ही शुभमन गिल के साथ तालमेल की कमी के कारण पवेलियन लौटना पड़ा.
वाकया हुआ दूसरे दिन के खेल के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर, जो जेडन सिल्स डाल रहे थे. जायसवाल ने मिड-ऑफ की तरफ हल्का सा पुश किया और रन के लिए कॉल किया. लेकिन दूसरी तरफ खड़े शुभमन गिल ने जवाब नहीं दिया. जायसवाल पहले ही पिच पर दौड़ चुके थे. इसी दौरान वहां मौजूद तेजनारायण चंद्रपॉल ने तेजी से गेंद पकड़ी और कीपर की ओर सीधा थ्रो मार दिया, जिसे विकेटकीपर ने कलेक्ट कर गिल्लियां बिखेर दीं.
रन आउट के बाद जायसवाल का गुस्सा साफ नजर आया. वो कुछ देर तक क्रीज पर ही रुके रहे और गिल से अपनी नाराजगी जताई. कैमरे में वो गिल से कुछ कहते हुए भी दिखे. हालांकि अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने उन्हें इशारे से वापस जाने को कहा, जिसके बाद वो मैदान छोड़कर पवेलियन लौट गए. यशस्वी जायसवाल ने 258 गेंदों पर 175 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 22 चौके जड़े.
यशस्वी का कमालइससे पहले, मैच के पहले दिन करियर का सातवां टेस्ट शतक लगाकर यशस्वी ने सचिन तेंदुलकर, सर गैरी सोबर्स और सर डॉन ब्रैडमैन की लिस्ट में अपनी जगह बना ली थी. यशस्वी ने 145 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया. उनका यह शतक इसलिए भी खास था क्योंकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 24 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दिग्गजों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली थी.
24 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिनके नाम 12 शतक हैं. जबकि सचिन तेंदुलकर (11 शतक) और सर गैरी सोबर्स (9 शतक) यह कारनामा कर चुके थे. यशस्वी इस लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए. उनके अलावा जावेद मियांदाद, ग्रीम स्मिथ, एलिस्टेयर कुक और केन विलियम्सन के नाम भी 24 साल से पहले 7-7 शतक हैं.
जायसवाल ने इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 3000 रन भी पूरे कर लिए हैं. सभी फॉर्मेट को मिलाकर भारत के लिए सबसे तेज 3000 रन पूरे करने के मामले में वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. जायसवाल ने यह कारनामा 71 पारियों में किया है. यह रिकॉर्ड दिग्गज सुनील गावस्कर के नाम है, जिन्होंने 69 पारियों में 3000 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे.
मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 427 रन बना लिए हैं. कप्तान गिल 75 और ध्रुव जुरेल 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं. नीतीश कुमार रेड्डी ने 43 रनों की पारी खेली.
वीडियो: यशस्वी जायसवाल ने जड़ी एक और सेंचुरी, टीम इंडिया ने अब इतने साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया