'राजू दा मुंडा'! प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड लेने पहुंचे अभिषेक तो चिढ़ाने लगे गिल
एशिया कप टी-20 फॉर्मेट के इतिहास में पहली बार 300 का आंकड़ा छूने वाले Abhishek Sharma को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. वो जब अपना अवॉर्ड कलेक्ट करने स्टेज पर पहुंचे तो Shubman सहित पूरी टीम ने उन्हें खूब चीयर किया.
.webp?width=210)
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया को कई नए स्टार मिले. लेकिन, जिस एक प्लेयर ने इंडियन फैंस का दिल पूरे टूर्नामेंट में जीता, वो हैं अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma). पूरे टूर्नामेंट में उनका बल्ला आग उगलता रहा. एक फाइनल मुकाबला छोड़ दें तो अभिषेक ने पूरे टूर्नामेंट के 6 मुकाबलों में 30 से कम स्कोर नहीं किया. उनकी इसी ताबड़तोड़ बैटिंग के कारण उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' (POTT) भी चुना गया. हालांकि, जब वो अपना अवॉर्ड लेने पहुंचे तो बचपन से उनके साथी रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जिस तरह उन्हें चीयर किया, अब वो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
गिल ने मज़ाकिया लहजे में अभिषेक को चीयर करते हुए कहा,
ओह चलेया राजू दा मुंडा! यानी ये चला राजू का बेटा.
दरअसल, अभिषेक शर्मा के पिता का नाम राजकुमार शर्मा है. पंजाब में अमूमन दोस्त इसी तरह एक-दूसरे को चिढ़ाते हैं. पंजाब के इन दोनों प्लेयर्स की दोस्ती और ये मज़ाकिया चीयर का वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब शेयर किया जा रहा है. अभिषेक को चीयर करने में बाकी टीममेट्स भी पीछे नहीं रहे. सबने मिलकर लेफ्ट-हैंडर अभिषेक के लिए तालियां बजाईं.
300 का आंकड़ा पार कर बनाया रिकॉर्डफाइनल में भले ही अभिषेक बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन टूर्नामेंट में उनका जलवा कायम रहा. उन्होंने 7 मैचों में 314 रन बनाए, जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा हैं. इससे पहले, टी-20 फॉर्मेट में हुए इस टूर्नामेंट में कोई भी बैटर 300 का आंकड़ा नहीं छू सका है. टूर्नामेंट में अभिषेक का एवरेज 44.85 जबकि स्ट्राइक-रेट 200 का रहा. इस दौरान उन्होंने 3 शानदार हाफ सेंचुरी भी लगाईं. बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 के मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 37 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 75 रन की तूफानी पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें : '15 दिन पहले हाथ मिलाया, फोटो भी खिंचाई', AAP के बाद उद्धव की पार्टी ने टीम इंडिया को घेर लिया
नई कार में ली सेल्फीअभिषेक शर्मा को उनकी दमदार परफॉर्मेंस के लिए कैश प्राइज़ के साथ एक स्टाइलिश ब्लैक Haval GWM H9 कार भी मिली है. अवॉर्ड जीतने के बाद अभिषेक शर्मा अपनी नई चमचमाती कार में नज़र आए. कार के बोनट पर एक बड़ा सा लाल रिबन लगा था. अभिषेक और शुभमन गिल दोनों टीम इंडिया की T20I जर्सी में थे और कार की फ्रंट सीट पर बैठकर सेल्फी ले रहे थे. फोन अभिषेक के हाथ में था और गिल मुस्कुराते हुए पोज दे रहे थे.
टी20 इंटरनेशनल में अभिषेक का जलवाइस एशिया कप के बाद अभिषेक शर्मा ने T20I टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. उनकी आक्रामक और निडर बल्लेबाजी ने सबको इम्प्रेस किया है. अब तक 24 T20I मैचों में वो 849 रन बना चुके हैं, उनका एवरेज 36.91 और स्ट्राइक-रेट खतरनाक 196.07 है. इसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं.
IPL में भी वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं. टीम इंडिया को अब यही उम्मीद होगी कि 'राजू दा मुंडा' आगे भी इसी तरह रनों की बरसात करते रहें और भारत को जीत दिलाते रहे.
वीडियो: शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के लिए युवराज सिंह की सलाह, इन गलतियों से बचने को कहा