The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 MI vs PBKS Qualifier 2 Suryakumar Yadav is unstoppable he breaks record of AB DeViliers

सूर्या ने रचा इतिहास, डी विलियर्स का 9 साल पुराना IPL रिकॉर्ड तोड़ दिया

IPL 2025 में Suryakumar Yadav जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने इस सीजन अब तक 65.18 की औसत से कुल 717 रन बनाए हैं. इसी के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

Advertisement
Suryakumar Yadav, Mumbai Indians, Punjab Kings, PBKS, MI, IPL 2025, AB De Viliers
सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन अब तक 717 रन बनाए हैं. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
1 जून 2025 (Published: 01:10 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 के दूसरे क्वालिफायर में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला चला. वो इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में हैं. अब तक इस सीजन मुंबई इंडियंस (MI) ने 16 मैच खेले हैं. और सूर्या ने हर बार 25 से ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने इस सीजन 65.18 की औसत से कुल 717 रन बनाए हैं. इसी के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. वह एक सीजन में बतौर नॉन ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं.

क्वालिफायर 2 में भी छाए

पहले ये रिकॉर्ड एबी डी विलियर्स (AB De Viliers) के नाम था. उन्होंने 2016 में 687 रन बनाए थे. सूर्यकुमार यादव इस सीजन अमूमन तीन नंबर पर बैटिंग करने उतरे हैं. वह इंडियन टीम में भी इसी पोजिशन पर बैटिंग करते हैं. लेकिन, जैसा कि कई बार उन्होंने इंडियन टीम में भी तिलक वर्मा को अपने से आगे भेजा है. इस मैच में भी वह तीन नंबर पर बैटिंग करने आए, जबकि सूर्या खुद चार नंबर पर उतरे. हालांकि, आने के बाद से ही सूर्या ने दर्शा दिया कि PBKS के बॉलर्स पर कोई रहम नहीं करेंगे. उन्होंने युजवेंद्र चहल के पहले ओवर में उन्हें सम्मान दिया. लेकिन, इसके बाद उनके दूसरे ओवर में उनकी जमकर कुटाई कर दी. उन्होंने PBKS के सारे बॉलर्स की खूब क्लास ली. लेकिन, अंत में वह चहल का ही शिकार हुए. चहल के ख‍िलाफ स्लॉग स्वीप का छक्का जड़ने की कोश‍िश में वह डीप स्क्वायर लेग पर खड़े नेहाल वढेरा को कैच थमा बैठे. उन्होंने 26 बॉल्स में 44 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जड़े.

ये भी पढ़ें : अगर मुंबई-पंजाब का मैच बारिश की वजह से धुला तो RCB से कौन खेलेगा फाइनल?

ऑरेंज कैप जीतने का भी है मौका

MI ने PBKS को हरा दिया तो सूर्या के पास पहली बार ऑरेंज कैप जीतने का भी मौका होगा. सूर्या ने इस सीजन अब तक 16 मैचों में 717 रन बनाए हैं. अभी इस लिस्ट में टॉप पर साई सुदर्शन हैं जिनके नाम 759 रन हैं. ऐसे में अगर सूर्या फाइनल में सिर्फ 43 रन भी बनाते हैं तो वह इस लिस्ट में टॉप पर चले जाएंगे. इस लिस्ट में अगर टॉप 5 प्लेयर्स की बात करें तो सिर्फ विराट कोहली हैं जिनके पास रन जोड़ने का मौका होगा. लेकिन, उनके लिए ये काफी मुश्किल होगा. क्योंकि अभी उनके 615 रन ही हैं. 

वीडियो: तीन IPL टीम्स को प्लेऑफ के टॉप 2 में पहुंचाने वाले पहले कैप्टन बने श्रेयस अय्यर

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement