The Lallantop
Advertisement

‘शुक्र है कि शशांक ने..’, श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद शशांक की तारीफ करी, अर्शदीप को लेकर बड़ी बात कह दी!

Iyer ने बताया कि उनकी टीम ने एक बेंचमार्क सेट किया, जिसके लिए उन्हें आगे बढ़ना था. ओस आने के साथ ही चीजें बदल सकती थीं.

Advertisement
Shreyas Iyer lauds Shashank Singh after defeating Gujarat Titans by eleven runs
97 रनों की मैच विनिंग पारी के लिए श्रेयस अय्यर प्लेयर ऑफ दी मैच बने. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
25 मार्च 2025 (Updated: 26 मार्च 2025, 09:59 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 का पांचवा मैच, पंजाब किंग्स (PBKS) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 11 रनों से ऐसा पटका कि GT वाले अभी भी सिर खुजला रहे होंगे. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 97 रनों की धुआंधार पारी ठोककर बता दिया कि भाई, बल्ला चलता है तो चलता ही चला जाता है. साथ में शशांक सिंह ने 16 गेंदों में 44 रन कूटकर गुजरात की गेंदबाजों को धो डाला. जीत के बाद अय्यर ने शशांक की तारीफों के पुल बांध दिए, मानो कह रहे हों, "ये लड़का तो छुपा रुस्तम निकला!" ऊपर से अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी का भी गुणगान किया, जिन्होंने अपनी रिवर्स स्विंग और वाइड यॉर्कर से गुजरात को चित कर दिया.

मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए 97 रनों की पारी पर श्रेयस अय्यर ने कहा,

“सीजन के पहले गेम में 97 रनों की पारी खेलना सोने पर सुहागा है. मैंने पहली गेंद पर चौका लगाया और इससे मेरी हिम्मत और बढ़ गई थी.”

शशांक सिंह की 44 रनों की धाकड़ पारी की अय्यर ने जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा,

“शशांक ने 16 गेंदों में 44 रनों की जो पारी खेली, वो टीम के काफी महत्वपूर्ण थी. हमने एक बेंचमार्क सेट किया, जिसके लिए हमें आगे बढ़ना था. ओस आने के साथ ही चीजें बदल सकती थीं और शुक्र है कि उन्होंने अच्छी बैटिंग की.”

अय्यर और शशांक की बैटिंग की तारीफ अर्शदीप सिंह ने भी की. अर्शदीप ने बताया,

“सभी बल्लेबाजों को श्रेय जाता है उन्होंने पहली गेंद से ही स्मैश किया. आजकल इस फॉर्मेट में ऐसा ही होता है. कोई भी पार स्कोर नहीं है, 240, 250, 260 - जितना संभव हो उतना स्कोर करें और फिर उसे डिफेंड करने का प्रयास करें.”

श्रेयस अय्यर ने अर्शदीप सिंह की बॉलिंग और सलाइवा बैन पर भी बात की. उन्होंने बताया,

“अर्शदीप के यॉर्कर प्लान ने काफी महत्वपूर्ण रोल निभाया. वो आए और उन्होंने बताया कि बॉल रिवर्स स्विंग कर रही है. बॉल से हटाया गया सलाइवा बैन शायद इसमें मदद कर रहा है.”

पंजाब की तरफ से इम्पैक्ट प्लेयर रहे विजयकुमार विशक के बारे में अय्यर ने बताया कि वो अच्छी यॉर्कर डाल लेते हैं. विशक की तारीफ गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने भी की. उन्होंने कहा,

“इम्पैक्ट प्लेयर के ऐसे मौके पर आकर यॉर्कर कराना आसान नहीं होता, वो भी तब जब आप 15 ओवर तक बेंच पर बैठे रहे हो. अच्छी यॉर्कर कराने के लिए उन्हें श्रेय जाता है.”

गिल ने ये भी कहा कि अहमदाबाद का विकेट अच्छा बैटिंग विकेट है, यहां 240-50 रन बन सकते हैं. लेकिन उसके बाद भी आपको विरोधी टीम को कम से कम स्कोर में रोकना होता है.

मैच में क्या हुआ?

मैच में पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 243 रन बनाए. ओपनर प्रियांश आर्या ने 47 रनों की पारी खेली. कप्तान अय्यर ने 97, और अंत में शशांक सिंह ने 16 गेंद में 44 रनों की इनिंग खेली. गुजरात की तरफ से साई किशोर ने 3, राशिद खान और रबाडा ने एक-एक विकेट लिया.

244 रन बनाने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत ठीक रही. ओपनर साई सुदर्शन ने 74 और शुभमन गिल ने 33 रन बनाए. इसके बाद जॉस बटलर ने 54 और शरफेन रदरफोर्ड ने 46 रनों की पारी खेली. इसके बावजूद गुजरात की टीम 11 रनों से पीछे रह गई. टीम 20 ओवर में 232 रन ही बना पाई. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने 2, मार्को यैनसन और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिया. 97 रनों की मैच विनिंग पारी के लिए श्रेयस अय्यर प्लेयर ऑफ दी मैच बने.

वीडियो: IPL: ये खिलाड़ी बना LSG के हार की वजह

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement