The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Shreyas Iyer declared fit to play in IPL 2024 by spine specialist needs to take care while defending

श्रेयस अय्यर कैसे हुए पूरी तरह फ़िट, KKR के लिए खेलेंगे IPL के सारे मैच?

Shreyas Iyer पूरी तरह से फ़िट हो गए हैं. ऐसा रिपोर्ट्स का दावा है. वह IPL2024 में KKR के लिए शुरू से ही खेलेंगे. हालांकि खेलते वक्त उन्हें एक खास चीज का ध्यान रखना होगा. ऐसा डॉक्टर ने कहा है.

Advertisement
Shreyas Iyer
Shreyas Iyer हुए फ़िट, खेलेंगे पूरा IPL (PTI)
pic
सूरज पांडेय
18 मार्च 2024 (Published: 05:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

श्रेयस अय्यर अन, सॉरी पूरी तरह से फ़िट हैं. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें IPL2024 में खेलने के लिए फ़िट बताया गया है. हालांकि श्रेयस को अपने डिफ़ेंसिव स्ट्रोक्स खेलते वक्त बहुत ज्यादा स्ट्रेच ना करने की सलाह दी गई है. श्रेयस बीते कुछ वक्त से लगातार पीठ से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं. अप्रैल 2023 में पीठ की सर्जरी के लिए उन्होंने IPL नहीं खेला था. मुंबई के लिए डॉमेस्टिक खेलने वाले श्रेयस ने नेशनल क्रिकेट अकैडमी में रिहैब करने के बाद एशिया कप के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी.

हालांकि कुछ ही मैचेज़ के बाद उनकी पीठ में ऐंठन हुई, और वह बचे हुए मैचेज़ से बाहर हो गए. बाद में फिर वह वर्ल्ड कप खेलने आए. और श्रेयस ने वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया. इसके बाद हाल ही में हुई भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती मैचेज़ में भी श्रेयस खेले. लेकिन फिर रिपोर्ट्स आईं कि उनकी पीठ में समस्या है. इसके चलते अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ़ बाद के टेस्ट मैचेज़ से बाहर रहे.

यह भी पढ़ें: रोहित का हाथ हमेशा ही... मुंबई की कप्तानी मिलने पर पहली बार बोले हार्दिक पंड्या

उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से निकाल दिया गया. इसके बाद वह रणजी ट्रॉफ़ी खेलने लौटे. फ़ाइनल में 95 रन की बेहतरीन पारी भी खेली. लेकिन इसके बाद वह बचे हुए वक्त में फ़ील्डिंग करने नहीं उतरे. रिपोर्ट्स आईं कि उनकी पीठ की समस्या फिर उभर आई है. वह IPL2024 के कुछ मैच मिस कर सकते हैं. इसके पीछे का कारण वही पुरानी पीठ की चोट बताई गई. लेकिन अब KKR फ़ैन्स चैन की सांस ले सकते हैं.

रिपोर्ट्स का दावा है कि अय्यर को फ़िट घोषित कर दिया गया है. इससे पहले वह हाल ही में मुंबई के एक स्पाइन स्पेशलिस्ट से मिले थे. यह मुलाकात NCA की सलाह पर हुई. और इस डॉक्टर ने श्रेयस को खेलते वक्त सावधान रहने की सलाह दी. जिससे उन्हें और समस्या ना हो. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस बारे में एक सोर्स ने कहा,

'वह खेलने के लिए फ़िट हैं, मुंबई में एक स्पेशलिस्ट स्पाइन डॉक्टर से सलाह ली गई. इन्होंने कहा कि गेंद को डिफ़ेंड करते हुए अपने पैर ज्यादा आगे ना ले जाएं. श्रेयस ने अपनी IPL फ़्रैंचाइज़ जॉइन कर ली है और वह खेल सकते हैं.'

बीते महीने श्रेयस को इंग्लैंड के खिलाफ़ वाइज़ैग टेस्ट खेलते हुए पीठ में समस्या हुई थी. हालांकि NCA को श्रेयस की पीठ में कोई समस्या नहीं दिखी. लेकिन इन सबके बीच वह इंग्लैंड के खिलाफ़ बचे हुए तीन टेस्ट की टीम से बाहर हो गए. BCCI ने उन्हें रणजी ट्रॉफ़ी खेलने को कहा. लेकिन श्रेयस ने पीठ की तकलीफ बताकर मुंबई और बड़ौदा के बीच हुए क्वॉर्टर-फ़ाइनल में हिस्सा नहीं लिया. फिर उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से निकाला गया. इसके बाद वह सेमी और फ़ाइनल खेले. मुंबई रणजी चैंपियन बनी. श्रेयस का नाचते हुए वीडियो वायरल हुआ.

और फिर वह KKR से जुड़ गए. 17 मार्च, संडे को उन्होंने एक प्रैक्टिस मैच भी खेला. इस मैच में श्रेयस 19 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए. स्लोअर गेंदों पर श्रेयस बहुत कंफ़र्टेबल नहीं दिखे. उन्हें एक लोकल स्पिनर ने स्टंप कराया. KKR का कैम्पेन 23 मार्च, शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ़ शुरू होगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.

वीडियो: अजीत वाडेकर ने मैच के बीच सुनील गावस्कर को बाथरूम में क्यों बंद कर दिया?

Advertisement

Advertisement

()