The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Shreyas Iyer declared fit for NZ series BCCI takes early decision

श्रेयस ने दूर की BCCI की चिंता, NZ सीरीज से पहले फिटनेस पर आई खुशखबरी!

न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ ODI सीरीज के लिए Shreyas Iyer को BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने फिट घोष‍ित कर दिया है. 6 जनवरी को मुंबई की कप्तानी करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में श्रेयस ने 82 रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी.

Advertisement
Shreyas Iyer, BCCI, IndvsNZ
श्रेयस अय्यर को BCCI ने फिट डिक्लेयर किया. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
7 जनवरी 2026 (Published: 10:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड सीरीज से पहले बड़ी राहत मिली है. टीम के वाइस कैप्टन श्रेयस अय्यर को फिट घोष‍ित कर दिया गया है. न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही ODI सीरीज में वो वापसी कर सकते हैं. BCCI ने सीरीज के लिए टीम के एलान के दौरान श्रेयस अय्यर का नाम स्क्वॉड में शामिल किया था. लेकिन, उसके आगे स्टार मार्क लगाकर सब्जेक्ट टू फिटनेस बता दिया था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने उन्हें फिट घोष‍ित कर दिया है.

दरअसल, श्रेयस ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सिडनी ODI के दौरान चोटिल हो गए थे. बाउंड्री के पास एलेक्स कैरी का कैच लेने के दौरान पसलियों के बल गिर पड़े थे. इसके चलते, उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग भी हुई थी. बाद में पता चला कि उनकी स्प्लीन में चोट लगी है. चोट के कारण उन्हें काफी दिनों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले सके. विजय हजारे ट्रॉफी में भी अब तक वो सिर्फ एक मैच ही खेल पाए हैं.

ये भी पढ़ें : मोहन बागान को 'बैंगन' बोल बुरी तरह ट्रोल हुए खेल मंत्री, TMC ने 'बाहरी' तक कह दिया

खबर है कि श्रेयस की फिटनेस को लेकर BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को 8 जनवरी को पंजाब के ख‍िलाफ मुंबई के मैच का इंतजार था. लेकिन, श्रेयस ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में कप्तानी पारी खेलते हुए 53 बॉल्स में 82 रन बनाए थे. इस दौरान श्रेयस ने 10 चौके और 3 छक्के लगाए और BCCI की जो भी चिंता थी, वो दूर कर दी. यही कारण है कि 8 जनवरी के मुकाबले से पहले ही श्रेयस को लेकर बीसीसीआई ने फैसला कर लिया. हालांकि, श्रेयस शतक लगाने से चूक गए. वो बाएं हाथ के स्पिनर कुशल पाल की फिरकी में फंस गए.

न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान; फिटनेस क्लियरेंस के अधीन), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी और यशस्वी जायसवाल.

वीडियो: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में अभी नहीं दिखेंगे श्रेयस अय्यर, ये है वजह

Advertisement

Advertisement

()