The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • shreyas iyer comeback update not before ipl 2026 miss t20 world cup odi series

श्रेयस अय्यर की कब होगी वापसी? अपडेट फैंस को दुखी कर देगा

भारतीय बैटर Shreyas Iyer को यह चोट 26 अक्तूबर को हुए वनडे मैच में ही लगी थी. वह बॉल पकड़ने के बाद नीचे गिर गए थे. इसके कारण उनकी बाईं पसली में चोट लग गई थी.

Advertisement
shreyas iyer, ind vs sa, cricket news
श्रेयस अय्यर वनडे टीम का अहम हिस्सा हैं और नियमित प्रदर्शन करते आ रहे हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
22 नवंबर 2025 (Published: 02:23 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के फैंस के लिए बुरी खबर है. उनकी वापसी का इंतजार कर रहे लोगों को और इंतजार करना होगा. श्रेयस अय्यर की क्रिकेट के मैदान पर वापसी में लंबा समय लगने वाला है. वनडे टीम के उपकप्तान अय्यर के साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना बहुत मुश्किल है.

IPL 2026 तक उपलब्ध नहीं होंगे श्रेयस अय्यर

दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक, श्रेयस अय्यर कम से कम तीन महीनों के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं. आईपीएल 2026 से पहले अय्यर की वापसी मुश्किल है. उन्हें रिकवर होने में कम से कम तीन महीने लगेंगे. अय्यर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज और टी20 वर्ल्ड 2026 के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. वह आईपीएल के शुरुआती मैचों में भी उपलब्ध नहीं होंगे.

अय्यर का हाल ही में अल्ट्रासाउंड टेस्ट हुआ था और डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने उनकी रिपोर्ट को एनालाइज किया. स्कैन में अय्यर की हालत में सुधार दिखा है, लेकिन उन्हें ऐसी एक्टिविटी से दूर रहने की सलाह दी गई है, जिनसे उनके पेट पर दबाव पड़ सकता है. उन्हें ऐसी कोई भी एक्सरसाइज करने की अनुमति नहीं है, जिससे उनके पेट पर दबाव पड़े.

छह महीने बाद होगी वापसी

कुछ महीनों में उनका एक और यूएसजी टेस्ट होगा और उसके बाद यह तय किया जाएगा कि वह अपना रिकवरी जारी रखने के लिए बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कब शामिल होंगे. जून 2026 में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भारतीय टीम में वापसी करने की उनकी पूरी संभावना है.

यह भी पढ़ें- ‘एशेज के लिए शर्मनाक, कोई अंदाजा नहीं’, ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने मेजबानों को धोया 

अय्यर भारतीय वनडे टीम के एक बेहद अहम सदस्य हैं. उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान 500 से अधिक रन बनाए थे.  2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. आईपीएल में, अय्यर पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हैं. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब की टीम ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में साइन किया था. पंजाब ने उन्हें अपना  कप्तान भी नियुक्त किया था. पंजाब किंग्स में रहते हुए अपने पहले सीज़न में, अय्यर ने 600 से ज़्यादा रन बनाए और टीम को आईपीएल के फाइनल तक भी पहुंचाया.

श्रेयस अय्यर को लगी चोट

श्रेयस अय्यर को यह चोट 26 अक्तूबर को हुए वनडे मैच में ही लगी थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बैटिंग करने आई थी. टीम ने 33.3 ओवर में 3 विकेट पर 184 रन भी बना लिए थे. 34वां ओवर डाल रहे हर्षित राणा के ओवर की चौथी गेंद पर इनसाइड आउट शॉट खेलने की कोश‍िश में एलेक्स कैरी ने बॉल को मिस टाइम कर दिया. श्रेयस तब बैकवर्ड पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे थे, गेंद देखते ही वह पीछे की ओर दौड़े और डाइव लगाकर कैच ले लिया. उन्होंने गेंद तो लपकी, लेकिन कंट्रोल में नज़र नहीं आए. नतीजा वह बॉल पकड़ने के बाद नीचे गिर गए. उनकी बाईं पसली में चोट लग गई. टीम इंडिया के फ‍िजियो तुरंत मैदान पर आए और श्रेयस की स्थ‍िति देख उन्हें मैदान से बाहर ले गए. इसके बाद श्रेयस ग्राउंड पर नहीं लौटे.

वीडियो: एशिया कपः सेमीफाइनल में सुपर ओवर के बावजूद ऐसे हुई इंडिया-ए की हार

Advertisement

Advertisement

()