The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Shreyas Iyer and Ravi Bishnoi included in T20I team Washington Sundar ruled out

वर्ल्ड कप से ठीक पहले श्रेयस की T20I टीम इंडिया में एंट्री, सुंदर बाहर!

T20 वर्ल्ड कप में अब 20 दिन ही बचे हैं. लेकिन, इसी बीच Shreyas Iyer की T20I टीम में वापसी हो गई है. उनके अलावा Ravi Bishnoi को भी न्यूजीलैंड के खि‍लाफ टीम में जगह मिल गई है.

Advertisement
Shreyas Iyer, BCCI, ICC
श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ T20I टीम में शामिल किया गया है. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
16 जनवरी 2026 (Published: 10:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की T20I टीम में वापसी हो गई है. T20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया है. T20 वर्ल्ड कप में अब सिर्फ 20 दिन बचे हैं. न्यूजीलैंड का भारत दौरा दोनों टीम के लिए तैया‍री का अंतिम मौका है. 21 जनवरी से भारत को न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज खेलनी है. वर्ल्ड कप से पहले ये टीम की अंतिम T20I सीरीज है. यही कारण है कि जब टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वॉड की घोषणा हुई तब मैनेजमेंट ने उसी टीम को न्यूजीलैंड के खि‍लाफ भी उतारने का फैसला कर लिया.

लेकिन, सीरीज से ठीक पहले तिलक वर्मा (Tilak Varma) और वॉश‍िंगटन सुंदर (Washington Sundar) चोटिल हो गए हैं. तिलक शुरुआती तीन मैचों से बाहर हैं. वहीं, सुंदर अब पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. 16 जनवरी को BCCI ने शुरुआती तीन मैचों के लिए टीम घोष‍ित कर दी है. इसमें तिलक की जगह श्रेयस अय्यर और सुंदर की जगह रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को शामिल किया गया है.

BCCI ने क्या बताया?

BCCI की ओर से जारी बयान के अनुसार, न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ 11 जनवरी को वडोदरा में हुए पहले ODI में सुंदर चोटिल हो गए थे. उनकी पसलियों में अचानक दर्द हुआ. इसके बाद, उन्होंने एक एक्सपर्ट से भी कंसल्ट किया. उन्हें साइड स्ट्रेन हो गया है. इसके लिए उन्हें कुछ दिन रेस्ट करने की सलाह दी गई है. इसके बाद उन्हें BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करना होगा, जहां उनका रिहैब चलेगा. वो न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. सेलेक्शन कमिटी ने उनकी जगह रवि बिश्नोई को शामिल किया है.

सेलेक्शन कमिटी ने T20I स्कवॉड में चोटिल तिलक वर्मा की जगह शुरुआती तीन मैचों के लिए श्रेयस अय्यर को भी शामिल किया है. श्रेयस लंबे समय से टीम इंडिया की T20I टीम से बाहर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 T20I सीरीज के बाद यह पहली बार टीम में शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें : वैभव सूर्यवंशी U-19 वर्ल्ड कप में क्यों खेल रहे? पूर्व क्रिकेटर ने उठा दिया सवाल

IPL में श्रेयस ने छोड़ा है छाप

पंजाब किंग्स के कप्तान को T20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन, उसके बाद से उन्होंने सबसे छोटे फॉर्मेट में ज़बरदस्त वापसी की है. अय्यर ने 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL का खिताब दिलाया और उसके बाद 2025 सीज़न में पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया. वह पिछले साल के बेहतरीन परफॉर्मर्स में से एक थे. उन्होंने IPL 2025 में 175 के स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए थे. लेकिन, इसके बावजूद उनको अब तक टीम में जगह नहीं मिली थी.

तिलक की हाल ही में हुई है सर्जरी

वहीं, तिलक वर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए खेलने के दौरान चोटिल हो गए थे. 23 साल के लेफ्ट-हैंडर को राजकोट में विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए खेलते समय अंडकोष में तेज़ दर्द होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद इस हफ़्ते की शुरुआत में उनका एक सफल सर्जिकल प्रोसीजर हुआ. खबर है कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं. अब ये देखने लायक होगा कि वो सीरीज के अंतिम दो मैचों तक फिट होते हैं या नहीं. 

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए अपडेटेड T20I स्क्वॉड : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभ‍िषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन T20I), हार्दि‍क पंड्या, श‍िवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षि‍त राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, इशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई.

वीडियो: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में अभी नहीं दिखेंगे श्रेयस अय्यर, ये है वजह

Advertisement

Advertisement

()