अख्तर ने नकवी को कहा 'हेडलेस चिकन', अफरीदी ने तो अध्यक्ष पद छोड़ने तक के लिए कह डाला
Asia Cup की ट्रॉफी टीम इंडिया को नहीं सौपने के बाद से Mohsin Naqvi बुरी तरह से घिर गए हैं. Shahid Afridi और Shoaib Akhtar ने नकवी की क्लास लगा दी है.

भारत को एशिया कप (Asia Cup) की ट्रॉफी नहीं सौपने के बाद से मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) बुरी तरह से घिर चुके हैं. इंडियन फैन्स और दिग्गज तो उन्हें सुना ही रहे हैं, उन्हें पाकिस्तानी दिग्गज भी उन्हें नहीं बख्श रहे हैं. शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने जहां नकवी समेत पूरी पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट को ‘हेडलेस चिकन’ करार दिया है, वहीं शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने तो नकवी से PCB अध्यक्ष के पद छोड़ने की मांग कर दी है.
अख्तर ने ARY News से बात करते हुए कहा,
पूरी तरह से सेंसलेस और हेडलेस चिकन जैसी मैनेजमेंट. टीम कॉम्बिनेशन सही नहीं थे, कप्तानी भी बिल्कुल सटीक नहीं रही और वो हमारी (मतलब पुराने खिलाड़ियों) बातें सुनने के लिए तैयार ही नहीं थे. मुझे नहीं लगता कि कप्तान मिडिल ऑर्डर में अपनी जगह जस्टिफाई करता है और न ही बतौर स्पिनर. अगर हारिस रऊफ परफॉर्म नहीं कर रहे तो आपके पास और ऑप्शंस मौजूद हैं, लेकिन आपने उन्हें खिलाया ही नहीं. जब मैनेजमेंट खुद असुरक्षित महसूस करता है तो वो बड़े खिलाड़ियों को आगे बढ़ने ही नहीं देता और फिर काम हो ही नहीं पाता.
ये भी पढ़ें: मोहसिन नकवी ने माफी तो मांगी, मगर सूर्या के लिए एक शर्त रखी, फिर जो जवाब मिला...
वहीं पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने तो नकवी को PCB चीफ पद छोड़ने की मांग कर दी है. अफरीदी के मुताबिक नकवी को क्रिकेट और राजनीति में से किसी एक चीज पर ध्यान देने को कहा है. Telecom Asia Sport से बात करते हुए अफरीदी ने कहा,
नकवी ने BCCI से मांगी मांफीPCB पूरी तरह से इंटीरियर मिनिस्ट्री से अलग है, इसलिए इसे अलग ही रखा जाना चाहिए. ये एक बड़ा फैसला होगा और इसे जल्द से जल्द लेना जरूरी है. पाकिस्तान क्रिकेट को चलाने के लिए समय चाहिए, और नक़वी सिर्फ सलाहकारों पर पूरी तरह भरोसा नहीं कर सकते. ये सलाहकार उन्हें कहीं नहीं पहुंचा रहे हैं और वो खुद मानते हैं कि उन्हें क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. उन्हें अच्छे और काबिल सलाहकारों को नियुक्त करना होगा जो खेल की समझ रखते हों. मेरी नक़वी साहेब से गुज़ारिश ये है कि ये दोनों बहुत ही महत्वपूर्ण पद हैं और ये बड़े काम हैं, जिसपर समय और ध्यान दोनों दिए जाने जरूरत है.
नकवी की बात करें तो वो PCB अध्यक्ष होने के साथ-साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) के चेयरपर्सन और पाकिस्तान के इंटीरियर मिनिस्टर भी हैं. नकवी एशिया कप के दौरान अपने पॉलिटिकल बयानों की वजह से चर्चा में आए थे. जबकि फाइनल मुकाबले में भारत की जीत के बाद उन्होंने टीम इंडिया को ट्रॉफी सौंपने से इनकार कर दिया था. लेकिन जानकारी के मुताबिक मोहसिन नकवी ने अब बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) से माफी मांग ली है. नकवी हालांकि इंडियन कैप्टन सूर्यकुमार यादव को ट्रॉफी देने की बात कर रहे हैं, मगर एक शर्त के साथ. शर्त ये है कि सूर्यकुमार यादव दुबई आकर उनसे ट्रॉफी कलेक्ट करें, जिससे BCCI ने साफ इनकार कर दिया है.
वीडियो: एशिया कप की ट्रॉफी लेकर भागे मोहसिन नकवी, BCCI बढ़ा सकता है मुश्किलें