The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Mohsin naqvi apologizes to BCCI ask surya to come to dubai to collect trophy

मोहसिन नकवी ने माफी तो मांगी, मगर सूर्या के लिए एक शर्त रखी, फिर जो जवाब मिला...

PCB चीफ मोहसिन नकवी अब भी खुद ही टीम इंडिया को एशिया कप की ट्रॉफी देने पर अड़े हुए हैं. मगर BCCI ने भी साफ कर दिया है कि सूर्य कुमार यादव और टीम ने जो फैसला किया है उसमें बदलाव नहीं होगा.

Advertisement
Mohsin Naqvi, IND vs PAK, Asia cup
सूर्यकुमार यादव (बाएं) ने मोहसिन नकवी (दाएं) से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था.
pic
लल्लनटॉप
1 अक्तूबर 2025 (Updated: 1 अक्तूबर 2025, 04:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) के चेयरपर्सन और PCB चीफ मोहसिन नकवी ने बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) से माफी मांग ली है. स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के मुताबिक नकवी ने कहा कि ट्रॉफी सेरेमनी के दौरान जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था. लेकिन उन्होंने ट्रॉफी और मेडल्स सौंपने से इनकार कर दिया. और विवाद सुलझाए बगैर लाहौर रवाना होने की तैयारी भी कर ली. ये सारी बातें 30 सितंबर 2025 को ACC की एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान हुईं. 

जानकारी ये भी है कि नकवी अब भी इंडियन कैप्टन सूर्यकुमार यादव को ट्रॉफी देने की बात कर रहे हैं. मगर एक शर्त के साथ. शर्त ये कि सूर्यकुमार यादव दुबई आकर उनसे ट्रॉफी कलेक्ट करें. इस पर BCCI का जवाब था कि जब आप सामने खड़े थे तब उन्होंने ट्रॉफी नहीं ली, आपको लगता है कि वो अब दुबई आएंगे?

30 सितंबर को ACC की मीटिंग में क्या हुआ था?

इस बैठक में ट्रॉफी विवाद को लेकर BCCI ने मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) के रवैये पर सख्त नाराजगी जाहिर की. बैठक में मौजूद BCCI के वाइस प्रेजिडेंट राजीव शुक्ला और पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने एशिया कप की विजेता ट्रॉफी न दिए जाने पर कड़ा विरोध जताया. बता दें कि एशिया कप की ट्रॉफी फिलहाल ACC के कार्यालय में ही रखी हुई है.

ये भी पढ़ें: Asia Cup की हार से बौखलाए PCB ने खिलाड़ियों पर बड़ी गाज गिरा दी!

इंडिया टुडे के नितिन श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में BCCI अधिकारियों और नकवी के बीच बहस हुई. नकवी ने कहा कि वो प्रेजेंटेशन सेरेमनी में ‘कार्टून की तरह’ खड़े रहे. मोहसिन नकवी का रवैया इतना खराब था कि उन्होंने भारत को विजेता बनने पर बधाई तक नहीं दी. 

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने मोहसिन नकवी के इस रवैये को खेल भावना के खिलाफ करार दिया. सैकिया ने कहा,

'हमने ये निर्णय लिया था कि मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वे ट्रॉफी और मेडल्स लेकर भाग जाएं. यह शर्मनाक है और हमें उम्मीद है कि जल्द ही कप भारत को सौंपा जाएगा.'

क्या है एशिया कप ट्रॉफी विवाद?

28 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. यह तीसरी बार था जब भारत ने एक ही टूर्नामेंट में पाकिस्तान को धूल चटाई. लेकिन कप जीतने के बाद मैदान में जमकर ड्रामा हुआ. टूर्नामेंट जीतने के बाद भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. टीम का कहना था कि उन्होंने खेल से इतर बार-बार राजनीतिक बयानबाजी की है. ऐसे में उनसे ट्रॉफी लेने का सवाल ही नहीं उठता. 

ये ड्रामा घंटों तक चलता रहा. ये साफ था कि नकवी खुद ही भारत को ट्रॉफी देने के लिए अड़े हुए थे. मगर भारतीय टीम भी उनसे ट्रॉफी लेने के पक्ष में नहीं थी. इसके बाद एक ऑफिशियल को ट्रॉफी मैदान से बाहर ले जाते हुए देखा गया, फिर टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी ही मैदान में जश्न मनाया.

वीडियो: एशिया कप की ट्रॉफी लेकर भागे मोहसिन नकवी, BCCI बढ़ा सकता है मुश्किलें

Advertisement

Advertisement

()