The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Shoaib Akhtar loses cool after pakistan loss slams Babar Rizwan and co WI vs PAK

बाबर-रिजवान अपने साथ घर वाली पिच लेकर जाया करो, कम से कम रन तो बनेंगे!

पाकिस्तानी टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ (PAK vs WI) वनडे सीरीज हार गई. जिसके बाद दिग्गज क्रिकेटर Shoaib Akhtar ने भी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान समेत बाकी पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement
Shoaib akhtar, Pakistan, Rizwan-Babar
शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी प्लेयर्स को फटकार लगाई (फोटो: AFP/India Today Archive)
pic
रविराज भारद्वाज
14 अगस्त 2025 (Updated: 14 अगस्त 2025, 07:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तानी टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ (PAK vs WI) वनडे सीरीज हार गई. खासकर तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को जैसी करारी हार मिली, उसकी काफी आलोचना हुई. फैन्स से लेकर दिग्गज क्रिकेटर्स का पाकिस्तानी टीम पर गुस्सा फूट पड़ा. दिग्गज क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान समेत बाकी पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर जमकर निशाना साधा.

दरअसल, वेस्टइंडीज ने सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को 202 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस हार के बाद अख्तर ने रिजवान की कप्तानी वाली टीम को जमकर फटकार लगाई. TOI में छपी खबर के मुताबिक उन्होंने PTV स्पोर्ट्स टीवी पर बात करते हुए कहा,

हमारे पास पहले जो खिलाड़ी होते थे, वो बेहद एक्सप्रेसिव और विस्फोटक होने के साथ-साथ टैलेंटेड होते थे, और हम उसी अंदाज़ में खेलते थे. हम कभी किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहते थे, हर कोई अपना योगदान देता था. कोई बहाने नहीं ढूंढता था, कोई बचने के रास्ते नहीं तलाशता था. माहौल बदल गया है, और पिछले 10–15 सालों में खिलाड़ी अपने लिए खेलने लगे हैं. अब सब अपने एवरेज को बचाने में लगे हैं. इरादा तो ये होना चाहिए कि आप अपने देश के लिए मैच जिताएं.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में हैट्रिक बना दुनिया में छाए, पर एक कसक के चलते इरफान इस पर बात नहीं करना चाहते

अख्तर ने आगे कहा,

हमें इरादा बदलना होगा, सोच बदलनी होगी और वो माहौल फिर से बनाना होगा. आपको मॉडर्न क्रिकेट के हिसाब से खेलना होगा. ये समझना इतना मुश्किल भी तो नहीं है. हल्का सा सीम हो जाता है तो मुसीबत पड़ जाती है. आप हर जगह रावलपिंडी की पिच लेकर तो घूम नहीं सकते.

मैच में क्या हुआ?

बात 12 अगस्त को खेले गए मैच की करें तो पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 6 विकेट खोकर 294 रन बनाए. वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान शाई होप ने 94 गेंदों पर 120 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जबकि जस्टिन ग्रीव्स ने 43, रोस्टन चेज ने 36 और एविन लुईस ने 37 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए नसीम शाह और अबरार अहमद ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.

जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. 23 रन तक टीम के चार खिलाड़ी पवेलियन लौट गए. सैम अयूब, मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक खाता भी नहीं खोल पाए. जबकि बाबर आजम ने 23 गेंद पर 9 रनों की पारी खेली. इसके बाद भी कोई और खिलाड़ी टिक कर नहीं खेल सका और पूरी टीम 29.2 ओवर में महज 92 रनों पर सिमट गई. जायडेन सील्स ने 18 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया. इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को किसी वनडे सीरीज में हराने के 34 साल लंबे इंतजार को खत्म कर दिया.

वीडियो: पाकिस्तान की हार पर भड़के शोएब अख्तर, बाबर आजम को बताया 'फ्रॉड'

Advertisement