The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • harleen deol asks pm narendra modi about his skin care routine

क्रिकेटर हरलीन ने पीएम मोदी से उनका 'स्किन सीक्रेट' पूछ लिया, जवाब भी जान लें

भारत ने पिछले सप्ताह नवी मुंबई में फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीता था. इसके बाद टीम ने मुख्य कोच अमोल मजूमदार और बीसीसीआई के अध्यक्ष मिथुन मन्हास के साथ बुधवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी.

Advertisement
harleen deol, cricket news, ind vs sa
हरलीन देयोल के सवाल से पीएम मोदी भी हैरान रह गए. (Photo-Screegrab)
pic
रिया कसाना
6 नवंबर 2025 (Updated: 6 नवंबर 2025, 04:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला टीम 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात करने पहुंची. खिलाड़ियों ने यहां पीएम से अपने अनुभव शेयर किए. किसी ने अपने टैटू की कहानी सुनाई तो किसी ने टूर्नामेंट के सफर की कहानी. इस बीच टीम की स्टार बल्लेबाज हरलीन देओल (Harleen Deol) ने कुछ ऐसा पूछा जिससे सुनकर पीएम हैरान हो गए. वहीं, पूरा कमरा हंसी से गूंज गया. शायद ही किसी ने सोचा था कि पीएम से कोई ऐसा सवाल कर सकता है.

हरलीन देओल ने क्या पूछा?

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सभी खिलाड़ी और टीम के कोच पीएम मोदी के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच हरलीन देओल माइक लेती हैं और पीएम मोदी से पूछती हैं,

सर, मुझको आपकी स्किन केयर रूटीन पूछनी है. आप बहुत ग्लो करते हो सर.

उनकी बात सुनते ही सभी खिलाड़ी हंसने लगे. पीएम भी सिर पर हाथ रखकर मुस्कुराने लगे. इसके बाद उन्होंने कहा,

मेरा इस विषय पर कभी ज्यादा ध्यान नहीं गया.

इसी समय वहीं मौजूद भारतीय गेंदबाज स्नेह राणा ने कहा,

सर यह करोड़ों देशवासियों का प्यार है.

पीएम मोदी ने आगे कहा,

यह तो है ही. यह बहुत बड़ी ताकत होती है. समाज से इतना प्यार मिला. सरकार में भी 25 साल हो गए. हेड ऑफ द गवर्नमेंट. लंबा समय होता है. इसके बावजूद भी आशीर्वाद मिलता है. उसका तो एक प्रभाव होता ही है.

कोच अमोल मजूमदार खुद को रोक नहीं पाए

यह सारी बातें सुनकर टीम के कोच अमोल मजूमदार ने हंसते हुए अपने ही खिलाड़ियों को तंज कर दिया. उन्होंने मजाक में कहा, 

सर आपने देखा कैसे-कैसे सवाल आते हैं. अलग-अलग कैरेक्टर होते हैं. दो साल हो गए हैं इनका हेड कोच बने हुए हैं. बाल सफेद हो गए हैं. 

भारतीय महिला टीम 2017 में महिला विश्व कप फाइनल में इग्लैंड से नौ रन से हार गई थी, जिसके बाद टीम ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी.  बातचीत के वीडियो में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा,  

मुझे अभी भी याद है जब हम 2017 में आपसे मिले थे. उस समय हम ट्रॉफी लेकर नहीं आए थे. लेकिन यह हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है कि इस बार हम ट्रॉफी यहां लेकर आए हैं जिसके लिए हम इतने वर्षों से कड़ी मेहनत कर रहे थे. भारतीय महिला टीम 2017 में महिला विश्व कप फाइनल में इग्लैंड से नौ रन से हार गई थी, जिसके बाद टीम ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान प्रतिका ने बताया, क्यों चैंपियन बनना डिजर्व करती थी टीम? 

अमनजोत ने प्रतिका को दिया अपना मेडल 

इस मुलाकात के बाद टीम ने पीएम के साथ तस्वीर खिंचवाई. तस्वीर में प्रतिका रावल आगे खड़ी थीं और उनके गले में वर्ल्ड कप मेडल था. हालांकि, प्रतिका को मेडल नहीं मिला था. वह चोटिल होने के कारण बीच टूर्नामेंट में ही बाहर हो गई थी. उनकी जगह शेफाली वर्मा को मौका मिला था और मेडल भी उनके ही हिस्सा आया. इसी कारण लोग प्रतिका के गले में मेडल देखकर हैरान थे. सोशल मीडिया पर ही लोगों ने पाया कि फोटो में अमनजोत कौर के गले में मेडल नहीं है. इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि अमनजोत ने अपना मेडल प्रतिका को दे दिया. इसी वजह से अमनजोत की जमकर तारीफ भी हो रही है.

वीडियो: आईसीसी ने हारिस रउफ के एयरप्लेन जेस्चर पर कार्यवाई की, सूर्या को भी जुर्माना देना पड़ा

Advertisement

Advertisement

()