The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • shivam dube fightsback fifty ind vs nz 4th t20i no clean sweep

टीम इंडिया मैच हार गई, पर शिवम दुबे ने बड़ी टेंशन दूर कर दी!

कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 215 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने भारत को 18.4 ओवर में 165 रन पर आउट कर दिया. इस जीत के साथ कीवी टीम ने पांच मैचों की सीरीज में अंतर को 3-1 कर दिया.

Advertisement
shivam dube, ind vs nz, cricket news
शिवम दुबे ने तीसरे टी20 में फिफ्टी लगाई. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
28 जनवरी 2026 (पब्लिश्ड: 01:27 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा टी20 मैच हार गई. लेकिन, फैंस को इस मैच में एंटरटेनमेंट की कमी महसूस नहीं हुई. इसका क्रेडिट जाता है शिवम दुबे (Shivam Dube) को. इस ऑलराउंडर ने आखिरी समय तक भारत को यह उम्मीद दी कि मैच अब भी उनके खाते में आ सकता है. लेकिन, ऐसा हुआ नहीं. दुबे टीम को जीत नहीं दिला पाए. लेकिन, उन्होंने टीम की बड़ी टेंशन कम जरूर कर दी है.

शिवम दुबे की तूफानी पारी 

भारतीय टीम 63 रन के स्कोर तक 4 विकेट खो चुकी थी. इस समय शिवम दुबे बैटिंग करने आए. दुबे ने पहली ही गेंद पर छक्का जमा दिया. यह छ्क्का 101 मीटर का था. इसके बाद वह रुके नहीं. 12वें ओवर में ईश सोढ़ी गेंदबाजी करने आए और शिवम दुबे ने इस ओवर को उनके लिए बुरा सपना बना दिया. सोढ़ी के इस ओवर में दुबे ने 29 रन कूट दिए. ओवर की दूसरी गेंद पर शिवम दुबे ने डीप मिड विकेट पर चौका लगाया. अगली गेंद वाइड रही. तीसरी गेंद पर दुबे ने छक्का लगाया. अगली तीन गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगाया.

निराशाजनक तरीके से हुएआउट

शिवम दुबे ने 13 गेंदों पर 46 रन बना लिए थे. वह 14 गेंदों पर 50 बनाकर अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते थे. लेकिन, ऐसा हुआ नहीं. उन्हें इस गेंद पर अंपायर ने आउट दिया. लेकिन, रिव् के बाद अंपायर ने फैसला बदल दिया. दुबे ने 15 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. उनसे तेज यह कारनामा सिर्फ युवराज सिंह (12 गेंद) और अभिषेक शर्मा (14 गेंद) ही कर पाए हैं.

यह भी पढ़ें- कॉन्वे का ये कैच देखकर फैन्स अभिषेक शर्मा को माफ कर देंगे 

शिवम बहुत निराशाजनक तरीके से आउट हुए. मैट हेनरी के ओवर की अंतिम बॉल पर हर्षित राणा ने सामने की तरफ शॉट खेला. लेकिन, बॉल पर हेनरी का हाथ लगा और गेंद नॉन स्ट्राइक एंड पर जा लगी. शिवम दुबे क्रीज से बाहर थे, तो वह रन आउट करार दे दिए गए. दुबे ने 23 गेंदों पर 65 रन बनाए. इस पारी में तीन चौके और सात छक्के शामिल थे.

मैच में क्या हुआ?

शिवम दुबे की यह पारी भारत की 50 रन की हार को टालने के लिए काफी नहीं थी. कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 215 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साइफर्ट ने 36 गेंदों में 62 रन बनाए. वहीं, डेवोन कॉन्वे 23 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए. डेरिल मिचेल ने 18 गेंदों में 39 रन की पारी खेली. भारत की ओर से कुलदीप यादव और अर्शदीप ने 2-2 विकेट लिए. इसके बाद उन्होंने भारत को 18.4 ओवर में 165 रन पर आउट कर दिया. इस जीत के साथ कीवी टीम ने पांच मैचों की सीरीज में अंतर को 3-1 कर दिया. सीरीज का आखिरी मैच 31 जनवरी को तिरुअनंतपुरम में खेला जाएगा. 

वीडियो: भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड को चुनौती दे दी?

Advertisement

Advertisement

()