कॉन्वे का ये कैच देखकर फैन्स अभिषेक शर्मा को माफ कर देंगे
विशाखापत्तनम में चल रहे चौथे T20I में Abhishek Sharma खाता भी नहीं खोल पाए. पहले ही बाॅल पर डीप पॉइंट पर खड़े Devon Conway ने उनका शानदार कैच लपक लिया.
.webp?width=210)
टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) विशाखापत्तनम में चल रहे चौथे T20I में खाता भी नहीं खोल सके. वह गोल्डन डक का शिकार हो गए. शुरुआती तीन मैचों में नॉन स्ट्राइकर के तौर पर पारी की शुरुआत करने वाले अभिषेक, विशाखापत्तनम में स्ट्राइक ली. हालांकि, उनकी पारी महज एक बॉल की ही रही. पहली ही बॉल पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में उन्होंने गेंद काे हवा में उड़ा दिया. हालांकि, वो बॉल को सही टाइम नहीं कर सके. बॉल ने हवा में दिशा भी बदली, लेकिन डीप पॉइंट पर खड़े डेवॉन कॉन्वे ने शानदार कैच लपककर उनकी पारी का अंत कर दिया.
पहली बॉल पर फंसे अभिषेकटूर्नामेंट में अब तक दो हाफ सेंचुरी लगा चुके अभिषेक अपने बेखौफ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, विशाखापत्तनम में यही उनके विकेट का कारण भी बना. पहली ही बॉल पर हटकर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश पूरी तरह से नाकाम रही. वह बेहद साधारण शॉट खेल बैठे. दो मैचों में उनका यही अप्रोच टीम इंडिया की जीत में अहम साबित हुआ. लेकिन, चौथे T20I में एक कम बैटर के साथ खेल रही टीम इंडिया को ये भारी पड़ सकता है. अभिषेक ने इससे पहले, नागपुर और गुवाहाटी में हाफ सेंचुरी लगाई थी. वहीं, रायपुर में भी वह पहले ही बॉल पर आउट हो गए थे.
ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप से हटने की धमकी दे रहे पाकिस्तान से आइसलैंड मजे ले गया!
कॉन्वे को जाएगा विकेट का श्रेयहालांकि, अभिषेक के इस विकेट में जितनी गलती उनकी है, उन्हें पवेलियन भेजने के लिए उतना ही श्रेय डेवॉन कॉन्वे को भी जाता है. कॉन्वे ने बाएं और दाएं मुड़ने के बावजूद बॉल पर अंत तक नज़र बनाए रखी. उसके बाद आगे की ओर डाइव लगाकर लगभग एक हाथ से गेंद को लपक लिया. इस दौरान वह गिरकर रोल भी हो गए. लेकिन, उन्होंने गेंद को ज़मीन पर नहीं लगने दिया. उनका कैच कितना मुश्किल और उसके बावजूद कितना क्लीन था. ये रिव्यू में साफ हो गया. कॉन्वे ने इससे पहले बैट से भी टीम के लिए अहम 44 रन जोड़े. उन्होंने बतौर ओपनर टिम साइफर्ट के साथ पहले विकेट के लिए 100 रन की पार्टनरशिप की.
मैच में क्या हुआ?मैच की बात करें तो, न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 215 रन बनाए. इस दौरान ओपनर टिम साइफर्ट ने 62 और डेवॉन कॉन्वे ने 44 रन बनाए. दोनों ओपनर्स ने जिस तरह की कीवियों को शुरुआत दिलाई थी. टीम इस मैच में 250 तक पहुंच सकती थी. लेकिन, मिडिल ओवर्स में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए उन्हें 215 तक ही पहुंचने दिया. हालांकि, टीम इंडिया एक कम बैटर के साथ उतरी है. ऐसे में ये देखने लायक होगा कि टीम इंडिया एक बार फिर 200+ का चेज करने में सफल रहती है या नहीं.
वीडियो: भारत में सूर्यवंशी, तो पड़ोसी देश पाकिस्तान में अभिषेक शर्मा हुए सबसे ज्यादा सर्च

.webp?width=60)

