शिखर धवन (Shikhar Dhawan). भारतीय टीम के दिग्गज ओपनर. जब भी कोई बड़ा टूर्नामेंटहो, धवन कमाल की फॉर्म में होते हैं. हालांकि उन्हें पिछले कुछ समय से महज वनडे टीममें ही जगह मिल पा रही है. हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़में धवन ने टीम की कप्तानी की थी. लेकिन T20I फॉर्मेट की जब बात आती है, तो शिखरधवन को मौके नहीं मिल पाते.27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप की टीम में भी धवन को नहीं चुना गया. एशिया कप केलिए सेलेक्टर्स ने केएल राहुल पर भरोसा जताया. और अब धवन ने इन मसलों पर पहली बाररिएक्ट किया है. धवन ने कहा है कि उन्हें एक ही फॉर्मेट में खेलने का कोई अफसोसनहीं है. देखिए वीडियो.