The Lallantop
Advertisement

दो बॉल पर दो विकेट लेने के बाद भी शार्दुल पर मीम्स की बौछार, फैन्स बोले- 'जब सारे दरवाजे बंद हों तो द लॉर्ड...'

Shardul Thakur को साथी प्लेयर्स लॉर्ड कहकर बुलाते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि वो कभी-कभी ऐसा प्रदर्शन कर देते हैं, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं होती. Leeds Test की दूसरी इनिंग में भी शार्दुल ने एक ही ओवर में कुछ ऐसा ही कारनामा किया.

Advertisement
Shardul Thakur, Leeds Test, Joe Root, Jamie Smith
शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाए. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
24 जून 2025 (Published: 10:48 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को साथी प्लेयर्स लॉर्ड कहकर बुलाते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि वो कभी-कभी ऐसा प्रदर्शन कर देते हैं, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं होती. लीड्स टेस्ट (Leeds Test) की दूसरी इनिंग में भी शार्दुल ने एक ही ओवर में कुछ ऐसा ही कारनामा किया. दरअसल, इंग्लैंड आराम से 371 रन के टारगेट की ओर बढ़ रही थी. बेन डकेट सेंचुरी लगा चुके थे और 150 की ओर देख रहे थे. तभी शार्दुल ने एक ही ओवर में उन्हें 149 पर और फिर अगली ही बॉल पर हैरी ब्रूक का विकेट लेकर टीम इंडिया की उम्मीदों को जिंदा कर दिया. अब इसके बाद उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स काफी वायरल हो रहे हैं.

सोशल मीडिया पर क्या आ रहे रिएक्शन?

शार्दुल की तारीफ करते हुए एक यूजर ने मिर्जापुर का मीम पोस्ट किया, 

पूरे मैच में कुछ नहीं करने वाले लॉर्ड शार्दुल ठाकुर ने अंतिम दिन 2 बॉल में 2 विकेट चटका दिए.

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 

जब सारे दरवाजे बंद होते हैं, द लॉर्ड का दरवाजा हमेशा खुला होता है. लॉर्ड शार्दुल ठाकुर ने फिर दो ब्रेक थ्रू दिला दिया है. 

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 

क्या लॉर्ड शार्दुल ठाकुर लकी आदमी हैं. 

ये भी पढ़ें : लीड्स टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, कोच गंभीर भी भड़क गए!

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 

लॉर्ड शार्दुल ठाकुर का ओवर में दो विकेट लेना. परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन की तरह है.

वहीं, एक अन्य यूजर ने पुष्पा का मीम शेयर कर लिखा, 

 फालतू समझा था. विकेट टेकर है मैं. 

वहीं, एक यूजर ने लिखा, 

उम्मीद जिंदा रखते लॉर्ड शार्दुल ठाकुर.

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, दिन के आखिरी दिन इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 21 रन से आगे खेलना शुरू किया. खबर लिखे जाने तक 75 ओवर में 5 विकेट पर 328 रन बना लिए हैं. जो रूट 40 और जेमी स्मिथ 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए अब सिर्फ 43 रन चाहिए. मैच में अभी भी 21 ओवर बाकी हैं. टीम इंडिया की ओर से शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो, ज‍बकि जडेजा ने एक विकेट चटकाया.

वीडियो: 'जब तक बुमराह बॉलिंग नहीं कर लेते...', स्टुअर्ट ब्रॉड का कौन सा प्रेडिक्शन सच हो गया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement