The Lallantop
Advertisement

'लॉर्ड' शार्दुल ने इंट्रा स्क्वॉड मैच में जड़ा शानदार शतक, ढाई दिन में रद्द हुआ चार दिवसीय मैच

Shardul Thakur ने अपने ऑलराउंड खेल से पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है. साथ ही उन्होंने टीम मैनेजमेंट का सिरदर्द भी बढ़ा दिया है. अब सेलेक्टर्स को शार्दुल और Nitish Kumar Reddy में से किसी एक को चुनने के लिए खासी माथापच्ची करनी पड़ेगी.

Advertisement
shardul thakur jasprit bumrah nitish kumar reddy
शार्दुल ठाकुर ने इंट्रा स्क्वॉड मैच में धमाकेदार बैटिंग की. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
16 जून 2025 (Published: 09:16 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने इंग्लैंड (England) के बेकनहम में खेले गए इंट्रा- स्क्वॉड मैच में बल्ले से धमाल मचा दिया. उन्होंने भारत ए के लिए नंबर आठ पर बैटिंग करते हुए 122 रन बनाए. शार्दुल की ये पारी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj), प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) जैसे गेंदबाजों के खिलाफ आई. चार दिनों तक चलने वाले इस मैच को इंडियन टीम मैनेजमेंट ने ढाई दिन में खत्म कर दिया है.

शार्दुल ने इससे पहले गेंदबाजी में भी सबको प्रभावित किया. उन्होंने केएल राहुल, शुभमन गिल और करुण नायर जैसे बैटर्स को परेशान किया. शार्दुल ने अपने ऑलराउंड खेल से पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है. साथ ही उन्होंने टीम मैनेजमेंट का सिरदर्द भी बढ़ा दिया है. अब सेलेक्टर्स को शार्दुल और नीतीश कुमार रेड्डी में से किसी एक को चुनने के लिए खासी माथापच्ची करनी पड़ेगी.

नीतीश कुमार रेड्डी ने बॉर्डर - गावस्कर ट्रॉफी में शतक बनाया था. लेकिन बॉलिंग में कुछ खास असर नहीं छोड़ पाए थे. इंडिया ए और सीनियर टीम के खिलाफ खेले जाने वाले इंट्रा-स्क्वॉड चार दिनों तक चलना था. लेकिन तीसरे दिन ही टीम मैनेजमेंट ने इस मैच को समाप्त कर दिया. ढाई दिनों तक चले इस मैच में लगभग आठ सेशन का खेल हुआ. BCCI ने बताया कि टीम इंडिया का इंट्रा स्क्वॉड मैच समाप्त हो गया है. 16 जून को पूरा दिन आराम रहेगा. टीम 17 जून को लीड्स के लिए रवाना होगी.

सीनियर टीम की ओर से केएल राहुल और शुभमन गिल ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया. दोनों ने अर्धशतक जड़े और टीम का स्कोर 469 रन तक ले गए. इंडिया ए के लिए सरफराज खान ने 76 गेंदों पर 101 रन बनाए. हालांकि उनको इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं मिली है. 

ये भी पढ़ें - ओवल का मैदान, नंबर 8 पर बैटिंग और 158 का स्ट्राइक रेट... वो पारी, जिसके बाद लोग शार्दुल को 'लॉर्ड' बुलाने लगे!

दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह को कोई विकेट नहीं मिला जबकि मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट लिए, वहीं नीतीश कुमार रेड्डी के खाते में एक विकेट गया.भारतीय टीम अब 17 जून को हेडिंग्ले के लिए रवाना होगी. टीम को 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में पहला टेस्ट मैच खेलना है.

वीडियो: वार्मअप मैच में कप्तान गिल चमके, राहुल की भी फिफ्टी, शार्दुल बॉलिंग में छाए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement