The Lallantop
Advertisement

शेन वॉटसन की नज़र में बाबर टेस्ट में नंबर दो हैं, जबकि ये भारतीय है नंबर वन!

वॉटसन ने रूट और स्मिथ पर भी बड़ी बात कही है.

Advertisement
Shane Watson on Babar Azam in Test Cricket
शेन वॉटसन और बाबर आजम (फाइल फोटो)
21 अगस्त 2022 (Updated: 21 अगस्त 2022, 13:39 IST)
Updated: 21 अगस्त 2022 13:39 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वर्ल्ड क्रिकेट में बाबर आजम (Babar Azam) की हालिया फॉर्म देखते हुए कई विशेषज्ञों ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान को दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताया है. हालांकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉटसन (Shane Watson) ऐसा नहीं सोचते हैं. वॉटसन ने कहा कि बाबर वैसे तो शानदार बल्लेबाज़ हैं लेकिन वो टेस्ट क्रिकेट के दूसरे सबसे अच्छे बल्लेबाज़ हैं. वॉटसन ने ये भी बताया कि अगर बाबर नंबर दो हैं तो फिर नंबर एक कौन हैं.

पिछले कुछ वक्त से ICC रैंकिंग्स में भी बाबर का बोलबाला रहा है.  बाबर ODI और T20 रैंकिग्स में नंबर वन बल्लेबाज हैं और टेस्ट में नंबर तीन पर हैं. फिलहाल बाबर तीनों फॉर्मैट के टॉप-थ्री में शामिल होने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. उनकी तुलना भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली से भी लगातार की जाती रही है. 

शेन वॉटसन ने ICC रीव्यू पर ईसा गुहा के साथ बातचीत में विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज के रूप में चुना है. कोहली की फॉर्म पिछले कुछ वक्त से अच्छी नहीं रही है. कोहली ICC रैंकिग्स में टेस्ट के टॉप 10 बेस्ट बैट्समेन में भी शुमार नहीं है. लेकिन फिर भी वॉटसन की नज़र में वो सर्वश्रेष्ठ हैं. वॉटसन ने इस बातचीत के दौरान कहा -

‘टेस्ट क्रिकेट की बात होगी तो मैं हमेशा विराट कोहली का नाम लूंगा. उन्होंने जिस तरह से अपनी क्रिकेटिंग रेंज को इस फॉर्मेट और बाकी फॉर्मेट्स में जारी रखा है, वो काबिल-ए- तारीफ है. वो इंडिया के लिए जब भी क्रिकेट खेलते हैं, वो जोश से भरे हुए होते हैं. टेस्ट क्रिकेट की बात करें, तो विराट ही नंबर वन हैं.’

वॉटसन ने ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ पर भी बात की. वॉटसन ने कहा -

'ऐसा लग रहा है कि स्मिथ अब अच्छे नहीं दिख रहे. स्टीव स्मिथ अब बॉलर्स पर वैसा प्रेशर नहीं बना रहे हैं, जैसा वो तब बनाते थे जब वो बेहतरीन बैटिंग किया करते थे. इसलिए मेरे लिए स्टीव इस लिस्ट में अब थोड़े नीचे आ गए है. बाबर आज़म फिलहाल कमाल की बैटिंग कर रहे हैं. हमें ये भी देखना होगा कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के लिए अपनी बैटिंग को कितना अनुकूल बनाया है. इसलिए बाबर मेरे लिए नंबर दो पर हैं. 

केन विलियमसन कोहनी की इंजरी से परेशान रहे हैं. लेकिन उन्हें अपने गेम के बारे में अच्छे से पता है. वो किसी भी कंडीशन में बॉलर्स पर दबाव बनाना जानते हैं. जो रूट की बात करें तो उनका हाल स्टीव स्मिथ जैसा ही है.'

कोहली ने अब तक 102 टेस्ट खेले हैं जिसमें 49.53 की औसत से 8074 रन बनाए हैं. वहीं बाबर की बात करें तो उन्होंने 42 टेस्ट खेलकर 47.30 की औसत से 3122 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में तो नहीं लेकिन हां T20 फॉर्मेट में दोनों एक बार फिर एशिया कप 2022 में आमने सामने हो सकते हैं. इंडिया और पाकिस्तान का मैच 28 अगस्त को खेला जाना है.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने वजह के साथ बता दिया एशिया कप में क्यों जीतेगा पाकिस्तान!

thumbnail

Advertisement

Advertisement