The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Shaheen Afridi supports Babar Azam as captain Pakistani Cricket team

बाबर के लिए पाकिस्तान की जनता से भिड़ गए शाहिन, कहा- 'कोई और कप्तान हो सोचना भी मना है'

तेज गेंदबाजों का फुल सपोर्ट है.

Advertisement
Babar Azam - Shaheen Afridi Eng vs Pak
बाबर आज़म - शाहिन अफरीदी (फोटो - सोशल)
pic
गरिमा भारद्वाज
21 दिसंबर 2022 (Updated: 21 दिसंबर 2022, 02:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बाबर आज़म (Babar Azam). इन दिनों पाकिस्तान के कप्तान की खूब आलोचना हो रही है. उनकी कप्तानी में पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड से 3-0 से हार गई है. इससे पहले टीम, ऑस्ट्रेलिया से भी घर पर हारी थी. और इसके साथ उन्होंने घर पर एक साल में सबसे ज्यादा चार मैच हारने का रिकॉर्ड भी बना दिया. 

इन्हीं आंकड़ों को देखते हुए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के फ़ैन्स बाबर आज़म को कप्तानी से हटाने की मांग कर रहे हैं. उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े कर रहे हैं. और अब इन्हीं सब बातों का जवाब टीम के तेज गेंदबाज शाहिन शाह अफरीदी ने दिया है. ट्विटर पर बाबर के सपोर्ट में आते हुए शाहिन ने लिखा, 

‘बाबर आज़म हमारी और पाकिस्तान की शान, जान और पहचान हैं. वो हमारा कप्तान है और रहेगा. कुछ और सोचना भी मना है. प्लीज़ इस टीम को सपोर्ट करो. यही हमको जिताएंगे भी. कहानी अभी खत्म नहीं हुई.’ 

शाहिन के साथ तेज गेंदबाज हारिस रऊफ़ भी बाबर के सपोर्ट में आए है. उन्होंने भी ट्विटर पर आकर बाबर की कप्तानी पर लिखा, 

‘आप हमारे लीडर हो और रहोगे हमेशा इंशाअल्लाह.’ 

#जनता ने क्या कहा था? 

बाबर आज़म की कप्तानी और उनके फैसलों से पाकिस्तानी जनता ख़फा है. और साथ में इंग्लैंड ने जिस डॉमिनेशन के साथ पाकिस्तान को हराया, उसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी. और इससे से फ़ैन्स नाराज़ हैं. 

ट्विटर पर बाबर की कप्तानी के बारे में एक फ़ैन ने लिखा, 

‘ये पाकिस्तान टीम है, ना कि अफरीदी की टीम. मेरिट आपका पैमाना होना चाहिए, व्यक्तिगत पसंद या नापसंद नहीं. अगर केन विलियमसन, जो रूट, सचिन तेंडुलकर, विराट कोहली कप्तानी छोड़ सकते हैं, तो बाबर आज़म भी छोड़ सकते हैं. मुझे लगता है कि यह निश्चित रूप से लंबे समय तक पाकिस्तान और बाबर आज़म के लिए अच्छा रहेगा.’ 

एक और यूज़र ने ट्वीट कर बाबर पर लिखा, 

‘अच्छा प्लेयर होने का ये मतलब नहीं है कि वो अच्छा कप्तान भी होगा. बल्कि इसका उनकी खुद की परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ेगा. बेहतर होगा बाबर आज़म को इस रोल से हटा दें.’

एक यूज़र ने बाबर की कप्तानी का फ्यूचर बताते हुए लिखा, 

‘न्यूज़ीलैंड सीरीज़ अगर नहीं जीती तो कप्तान के तौर पर बाबर की ये आखिरी सीरीज़ होगी’ 

बताते चलें, पाकिस्तानी टीम अब न्यूज़ीलैंड के साथ दो टेस्ट और तीन वनडे सीरीज़ खेलेगी. 

वीडियो: जिदान के लिए नाई की दुकान पर अपनी मां से भिड़ गए थे किलियन एमबाप्पे! FIFA World Cup

Advertisement