The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • sarfaraz ahmed and saud shakeel gets into heated argument before pakistan takes on australia

ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर्स आपस में 'भिड़' रहे, वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में पाकिस्तानी टीम के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद और बैटर सऊद शकील बहस करते दिख रहे हैं.

Advertisement
sarfaraz ahmed and saud shakeel gets into heated argument before pakistan takes on australia
दौरे पर जाने से पहले एक इंट्रा-स्क्वाड मैच के दौरान सरफराज अहमद ने सऊद शकील को टाइम आउट करने की कोशिश की थी. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
5 दिसंबर 2023 (Published: 10:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

One Day World Cup 2023 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सभी फॉर्मेट की टीमों में कई फेरबदल किए. पाकिस्तान की टेस्ट टीम की कप्तानी शान मसूद को दी गई. पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. लेकिन टीम के अंदर सब कुछ ठीक नहीं नजर आ रहा. ऐसा हम एक वीडियो के आधार पर कह रहे हैं. इसमें टीम के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद और बैटर सऊद शकील बहस करते दिख रहे हैं.

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की बहस का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान का है. इसमें सरफराज, शकील से कुछ कहते नजर आ रहे हैं. इंडिया टुडे में क्रिकेट पाकिस्तान के हवाले से छपी खबर के अनुसार शकील ने सरफराज से पूछा,

“कब तक मैं तुम्हारे काम आता रहूंगा?”

इसके जवाब में सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा,

“आप मेरे किसी काम नहीं आएंगे. पहली बात तो ये कि मैंने आपको कभी भी कुछ भी करने का निर्देश नहीं दिया. मैंने आपसे कभी भी अदला-बदली करने का अनुरोध भी नहीं किया. ये सब मैंने उसके साथ किया जिसके साथ मैं चाहता था.”

शकील को टाइम आउट करने की कोशिश थी

सरफराज अहमद और सऊद शकील ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले भी भिड़ गए थे. दौरे पर जाने से पहले एक इंट्रा-स्क्वाड मैच के दौरान दोनों ने फैन्स का ध्यान आकर्षित किया था. दरअसल, मैच में सरफराज अहमद ने सऊद शकील को टाइम आउट करने की कोशिश की थी. मैच में बैटिंग करने आने के लिए शकील ने जब ज्यादा समय लिया तो सरफराज ने अंपायर से अपील कर दी.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सऊद शकील मैच में जल्दी के चक्कर में बिना ग्लव्स के बल्लेबाजी करने उतर गए थे. जैसे ही वो क्रीज़ पर पहुंचे तो अंपायर ने अपनी घड़ी में समय देखा. अंपायर ने शकील को आउट देने से इनकार कर दिया. इसके बाद पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों ने शकील के लिए तालियां बजा दीं.

पाकिस्तान की टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई है. सीरीज का पहला मैच 14 से 18 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. दूसरा मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच होगा. वहीं आखिरी टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी को खेला जाएगा.

वीडियो: बाबर आजम की बल्लेबाजी की तारीफ करते ऑस्ट्रेलियन बैट्समैन बोले...

Advertisement

Advertisement

()