The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Sanju Samson's Father Goes To War With Kerala Association After Champions Trophy exclusion

संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह नहीं मिली तो पिता ने बोर्ड को जमकर सुना दिया

संजू सैमसन विजय हजारे ट्रॉफी में केरल की टीम के साथ मौजूद नहीं थे. रिपोर्ट्स आईं कि इसी वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में सेलेक्ट नहीं किया गया.

Advertisement
Sanju Samson's Father Goes To War With Kerala Association After Champions Trophy exclusion
KCA प्रमुख जयेश जॉर्ज विकेटकीपर बैटर से मिले केवल 'एक-लाइन के मैसेज' से खुश नहीं थे. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
21 जनवरी 2025 (Updated: 21 जनवरी 2025, 05:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Champions Trophy 2025. इंडियन टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेलेगी. टूर्नामेंट के लिए इंडियन टीम का एलान भी कर दिया गया है. टीम में दो विकेटकीपर-बैटर्स को जगह दी गई है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और केएल राहुल (KL Rahul). लेकिन एक प्लेयर चर्चा का विषय बना हुआ है. नाम है संजू सैमसन (Sanju Samson). सैमसन को शानदार परफॉर्मेंस के बाद भी टूर्नामेंट के लिए इंडियन स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. इसको लेकर अब उनके पिता ने मोर्चा खोल दिया है (Sanju Samson's Father Goes To War With KCA). सैमसन के पिता ने केरल स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि वो उनके बेटे के खिलाफ हैं.

संजू सैमसन विजय हजारे ट्रॉफी में केरल की टीम के साथ मौजूद नहीं थे. रिपोर्ट्स आईं कि इसी वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में सेलेक्ट नहीं किया गया. हालांकि, संजू ने विजय हजारे में ना खेलने को लेकर KCA को पहले ही इन्फॉर्म कर दिया था. लेकिन KCA प्रमुख जयेश जॉर्ज विकेटकीपर बैटर से मिले केवल 'एक-लाइन के मैसेज' से खुश नहीं थे.

एनडीटीवी ने मातृभूमि इंग्लिश के हवाले से सैमसन के पिता विश्वनाथ के रिएक्शन पर एक रिपोर्ट की. जिसमें विश्वनाथ ने कहा,

"KCA में ऐसे लोग हैं जो मेरे बेटे के खिलाफ हैं. हमने पहले कभी एसोसिएशन के खिलाफ कुछ नहीं कहा, लेकिन इस बार ये बहुत ज्यादा हो गया. संजू अकेला ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो कैंप में शामिल नहीं हुआ, फिर भी उसी स्थिति में अन्य खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दी गई."

उन्होंने आगे कहा,

"ये जयेश जॉर्ज (केसीए अध्यक्ष) या विनोद एस कुमार (बोर्ड सचिव) के बारे में नहीं है. ये कुछ छोटे लोगों का मामला है जो छोटी-छोटी बातों को लेकर जहर घोल देते हैं. हम खिलाड़ी हैं, हमें खेलों के कारोबार में कोई दिलचस्पी नहीं है. मैं बस इतना चाहता हूं कि मेरे बेटे को खेलने का उचित मौका मिले. अगर कोई गलती है तो हम चर्चा के लिए तैयार हैं और उसे सुधारने के लिए तैयार हैं."

इस बीच पूरे मामले को लेकर KCA प्रमुख जॉर्ज का बयान भी सामने आया है. जॉर्ज ने कहा है कि अगर सैमसन केरल की टीम के कैंप में हिस्सा लेते हैं तो वो फिर से सेलेक्शन के लिए एलिजिबल होंगे. जॉर्ज ने कहा,

"संजू इस समय कोलकाता में हैं और इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे. इस बारे में कहने के लिए और कुछ नहीं है. लेकिन अगर वो कैंप में भाग लेते हैं तो वो फिर से केरल टीम में होंगे.”

KCA अध्यक्ष ने आगे कहा कि अगर संजू कैंप में नहीं आते हैं तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाएगा.

इंडियन टीम में कौन-कौन?

बता दें कि Champions Trophy 2025 19 फरवरी से शुरू हो रही है. पहला मैच कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी को है. टीम बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. टूर्नामेंट के लिए BCCI ने 15 मेंबर का स्क्वॉड अनाउंस कर दिया है.

टीम में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर सहित कुल पांच बैटर हैं. ऑलराउंडर की लिस्ट में हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर का नाम है. केएल राहुल और ऋषभ पंत दो विकेटकीपर-बैटर रखे गए हैं. वहीं बॉलर्स की लिस्ट में कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है.

वीडियो: संजू सैमसन ने इतिहास रच दिया, क्या ये रिकॉर्ड कभी टूट पाएगा?

Advertisement