The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Sanju Samson hit consecutive third 50 in KCL knocks opener position in team india playing xi

संजू ने फिर लगाई फिफ्टी, क्या अब भी एश‍िया कप के लिए प्लेइंग XI में नहीं मिलेगी जगह?

Asia Cup 2025 से पहले Sanju Samson ने अपने बल्ले से एक बार फिर दर्शा दिया है कि वो कितनी शानदार फाॅर्म में हैं. KCL में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए खेल रहे संजू ने एक और तूफानी अर्धशतक जड़ दिया है.

Advertisement
Sanju Samson, Kerala Cricket League, Kochhi Blue Tigers
संजू सैमसन ने KCL में ओपनिंग करते हुए एक और हाफ सेंचुरी लगाई. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
28 अगस्त 2025 (Updated: 28 अगस्त 2025, 10:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एश‍िया कप (Asia Cup 2025) से पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने बल्ले से एक बार फिर दर्शा दिया है कि वो कितनी शानदार फाॅर्म में हैं. केरल क्रिकेट लीग (KCL) में कोच्चि ब्लू टाइगर्स (KBT) के लिए खेल रहे संजू ने एक और तूफानी अर्धशतक जड़ दिया है. इसके बाद भारतीय टीम के प्लेइंग XI में उनकी जगह को लेकर चर्चा तेज हो गई है. 28 अगस्त को त्रिवेंद्रम रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में संजू सैमसन ने ओपनिंग करते हुए सिर्फ 37 बॉल्स में 62 रनों की आतिशी पारी खेली. उनकी इस पारी में चार चौके और पांच छक्के शामिल थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167.57 का रहा.

संजू के साथ मिलकर वी. मनोहरन (26 गेंदों में 42 रन) और निखिल थोथाथ (35 गेंदों में 45 रन) ने भी धमाकेदार पारियां खेलीं, जिसकी बदौलत कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. त्रिवेंद्रम रॉयल्स की तरफ से अभिजीत प्रवीण वी. ने 26 रन देकर 3 विकेट लिए. जवाब में त्रिवेंद्रम की टीम 182 रन ही बना सकी और 9 रनों से मैच हार गई. टीम के लिए संजीव सथरेसन ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए.

पहले भी कर चुके हैं कमाल

यह पहला मौका नहीं है जब संजू सैमसन ने इस लीग में धमाल मचाया है. दो दिन पहले थ्रिस्सूर टाइटंस के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 46 गेंदों पर 89 रनों की आतिशी पारी खेली थी, जिसमें चार चौके और नौ छक्के शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 193 से भी ज्यादा था. 

हालांकि, लीग के अपने पहले मैच में वो मि‍डिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए 22 बॉल्स में सिर्फ 13 रन ही बना पाए थे. लेकिन, उसके बाद एरीस कोल्लम सेलर्स के खिलाफ उन्होंने वापसी करते हुए 51 गेंदों पर 121 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को 237 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल करने में मदद की. उस मैच में एरीस कोल्लम सेलर्स के लिए विष्णु विनोद ने 41 बॉल्स में 94 और कप्तान सचिन बेबी ने 44 बॉल्स में 91 रन बनाए थे.

लगातार अच्छे प्रदर्शन के दम पर संजू सैमसन अब इस लीग के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक बन गए हैं. उन्होंने चार मैचों की चार पारियों में 71.25 के औसत से 285 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 182 का रहा है.

ये भी पढ़ें : ‘फादर साहब बोलेंगे तो…’, दिल्ली प्रीमियर लीग में रंग जमाने के बाद सहवाग के बेटे का बयान वायरल

टीम इंडिया में कड़ी टक्कर

संजू सैमसन के लिए यह प्रदर्शन इसलिए भी अहम है क्योंकि उनकी जगह पर भारतीय टीम में काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा है. टेस्ट सीरीज में 754 रन बनाने के बाद शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शुभमन गिल की वापसी हो गई है. उन्हें उप-कप्तान भी बनाया गया है. साथ ही, IPL 2025 में RCB को खिताब जिताने वाले विकेटकीपर-बैटर जितेश शर्मा को बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. जितेश ने IPL में 11 पारियों में 37.28 के औसत से 261 रन बनाए थे. इसमें उनका स्ट्राइक रेट 176.25 था.

शुभमन गिल ने हाल ही में ज़िम्बाब्वे दौरे पर युवा खिलाड़ियों की टीम की कप्तानी की थी. अब उप-कप्तान के रूप में अपनी पहली टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेलेंगे. बतौर उप-कप्तान उनका टीम में रहना तय है और वो अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे.

बतौर ओपनर संजू का जलवा

संजू सैमसन ने भारत के लिए 42 टी20 मैचों की 38 पारियों में 25.38 के औसत से 861 रन बनाए हैं. इसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. पिछले साल से वो ओपनर के तौर पर नई जान फूंक चुके हैं. बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने पांच पारियों में तीन शतक जड़े थे. पिछले साल वो भारत के लिए सबसे सफल टी20 बल्लेबाज रहे थे, जहां उन्होंने 12 पारियों में 43.60 के औसत और 180.16 के स्ट्राइक रेट से 436 रन बनाए थे. उस दौरान उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर एक बेहतरीन सलामी जोड़ी बनाई थी.

एशिया कप का शेड्यूल

टीम इंडिया एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ दुबई में करेगी. इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबला भी दुबई में ही खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ अबू धाबी में होगा.ग्रुप स्टेज के बाद टॉप दो टीमें सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करेंगी. अगर भारत ग्रुप ए में टॉप पर रहता है तो उसके सभी सुपर 4 मैच दुबई में होंगे. अगर टीम दूसरे स्थान पर रहती है, तो उसका एक सुपर 4 मैच अबू धाबी में खेला जाएगा.

वीडियो: श्रेयस अय्यर करेंगे वनडे टीम की कप्तानी? BCCI ने साफ कर दिया

Advertisement