The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Tilak Varma says he is good Test player after century on County debut for Hampshire

इंग्लैंड पहुंचे तिलक ने जो कहा, साई सुदर्शन और करुण नायर को ध्यान से सुनना चाहिए!

भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 18 मैचों में 50.16 के औसत से रन बना चुके हैं.

Advertisement
Tilak varma, icc ranking, cricket news
तिलक वर्मा आईसीसी रैंकिंग में टी20 के तीसरे बेस्ट बल्लेबाज हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
24 जून 2025 (Published: 05:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तिलक वर्मा (Tilak Varma) भारतीय T20 टीम का अहम हिस्सा हैं. आईसीसी वर्ल्ड रैंकिंग में भी ये खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में तीसरे नंबर पर हैं, लेकिन तिलक का सपना भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का है. इसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया. और अपने डेब्यू मैच में ही तिलक ने हैम्पशर (Hampshire) के लिए शतक जड़ दिया.

तिलक वर्मा ने मैच के दूसरे दिन के आखिर में कहा कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट की चुनौतियां पसंद है. इसी कारण वो काउंटी खेल रहे हैं. तिलक ने हैंपशर क्रिकेट से बात करते हुए कहा,  

मैं हमेशा कहता हूं कि टेस्ट क्रिकेट मेरा पसंदीदा फॉर्मेट है. मैं इस मौके का इंतजार कर रहा था. टी20 में दुनिया का नंबर 3 बल्लेबाज होने के नाते, हर कोई सोचता है कि मैं एक अच्छा टी20 बल्लेबाज हूं. लेकिन मैं जानता हूं, और मैं यह लंबे समय से कहता आ रहा हूं, मैं एक अच्छा टेस्ट खिलाड़ी हूं. मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलना, शरीर के करीब खेलना, चुनौतियों का सामना करना पसंद है, खासकर इंग्लिश कंडीशंस में.

तिलक ने तीसरे दिन अपना शतक पूरा किया दूसरे के आखिर में 98 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने दिन का खेल खत्म करने के बाद कहा,

जब आप दिन के खेल के अंत में 90s में होते हैं, तो यह आपके दिमाग में चलता है. आप 2 और रन, 5 और रन की तरह सोचते हैं. मैं वर्तमान में जीता हूं. 100 के बाद भी, एक लंबा रास्ता तय करना है. मैं इसे इसी तरह देखता हूं. यहां से अगर हम आगे बढ़ते हैं और 100-150 रन बनाते हैं, तो यह हमारे और टीम के लिए अच्छा है.

कई भारतीय खिलाड़ी खेल रहे हैं काउंटी 

तिलक के अलावा इशान किशन भी पहली बार काउंटी में खेल रहे हैं.  इशान ने नॉटिंघमशर के लिए डेब्यू मैच में कमाल किया. उन्होंने यॉर्कशर के खिलाफ मुकाबले में 87 रन की पारी खेली.  उन्होंने 98 गेंद में ये रन बनाए. उनकी पारी में 12 चौके और एक छक्का भी शामिल था. इशान ने दो मैचों के लिए नॉटिंघमशर के साथ करार किया है.  ऋतुराज गायकवाड़ यॉर्कशायर के लिए रेड बॉल का पूरा सीजन खेलते हुए दिखाई देंगे. भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल नॉर्थम्पटनशर के लिए काउंटी  मैच खेलेंगे. शार्दुल ठाकुर का नाम भी इस लिस्ट में था, जो एसेक्स के लिए सीजन के 7 मैच खेलने वाले थे. हालांकि उन्हें एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए चुना गया, जिसके बाद उन्होंने नाम वापस ले लिया.

वीडियो: साईं सुदर्शन की तरह 20 जून को ये क्रिकेटर कर चुके हैं डेब्यू, द्रविड़-कोहली के अलावा और कौन?

Advertisement