The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Sanjay Manjrekar Shubman Gill Captaincy in Leeds Test compares it with Virat Kohli

मांजरेकर ने बताया कोहली और गिल की कप्तानी में अंतर, बोले- 'विराट होते तो विकेट...'

Leeds Test में हार के साथ Shubman Gill बतौर कप्तान अपने पहले टेस्ट मैच में हारने वाले छठे इंडियन कप्तान बन गए. मैच में हार के बाद क्र‍िकेट एक्सपर्ट्स गिल की कप्तानी में डिफेंसिव अप्रोच पर सवाल उठा रहे हैं.

Advertisement
Shubman Gill, Sanjay Manjrekar, Virat Kohli, Leeds Test, Birmingham Test
शुभमन गिल ने लीड्स टेस्ट की पहली इनिंग में बनाए थे 147 रन. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
29 जून 2025 (Published: 08:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हेडिंग्ले में टीम इंडिया की हार के बाद पूर्व क्र‍िकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी की तुलना विराट कोहली (Virat Kohli) से की है. लीड्स टेस्ट (Leeds Test) में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने अंतिम दिन 371 रन चेज करते हुए हराया था. इसी के साथ शुभमन गिल बतौर कप्तान अपने पहले टेस्ट मैच में हारने वाले छठे इंडियन कप्तान बन गए. मैच में हार के बाद क्र‍िकेट एक्सपर्ट्स गिल की कप्तानी में डिफेंसिव अप्रोच पर सवाल उठा रहे हैं.

मांजरेकर ने गिल की कप्तानी पर क्या कहा?

संजय मांजरेकर ने भी कप्तान गिल की कप्तानी डेब्यू पर उनके अत्यध‍िक डिफेंसिव होने को पॉइंट आउट किया. उन्होंने कहा, 

ओवरकास्ट कंडीशंस के कारण बॉल बहुत ज्यादा मूव नहीं कर रही थी, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के आक्रामक बैटिंग को मद्देनजर रखते हुए बहुत डिफेंसिव फील्ड सेट की. मैं विराट कोहली को तुलना में नहीं लाना चाहता, क्योंकि गिल के साथ ये नाइंसाफी होगी. लेकिन, अगर कोहली इस सिचुएशन में होते तो आप कल्पना कर सकते हैं, वो कैसी फील्ड लगाते.  

ये भी पढ़ें : Video: सिक्स लगाया, दो कदम आगे बढ़ा और हार्ट अटैक आ गया, पिच पर ही हो गई मौत

मांजरेकर ने आगे ये भी कहा कि अगर कोहली कप्तान होते तो वो लीड्स में विकेट के लिए जाते. संजय ने आगे कहा, 

भले ही उन्हें विकेट नहीं मिले होते, लेकिन कोहली इंग्लैंड को यही दर्शाते क‍ि वो विकेट लेने जा रहे हैं. गिल वैसी पर्सनालिटी नहीं हैं, वो वैसे कप्तान नहीं हैं.  लेकिन, इंग्लैंड का रुख देख इतना डिफेंसिव होने की जरूरत नहीं है.

शुभमन गिल ने बैटर के रूप में लीड्स की पहली इनिंग में 147 रन की पारी खेलकर आलोचकों को शांत कर दिया था. इसी के साथ वह कैप्टंसी डेब्यू पर सेंचुरी जड़ने वाले 5वें इंडियन कप्तान बन गए. हालांकि, अब उनकी नजरें 2 जुलाई से शुरू होने वाले एजबेस्टन टेस्ट पर हैं. उनकी अगुवाई में टीम इस वेन्यू पर जीत के साथ अपना इतिहास बदलने के इरादे से उतरेगी. टीम को इससे पहले यहां अब तक हुए 8 मुकाबलों में कभी जीत नहीं मिली है. 7 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जबकि टीम इंडिया ने एक मैच में यहां ड्रॉ खेला है.

वीडियो: जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, मैच कहां हारे? शुभमन गिल ने बता दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement